सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड के राजा ने अपने देश में मर्दो को दो या इससे अधिक शादी करने का फरमान सुनाया है।
नई दिल्ली। भारत ऐसा देश जहां अगर कोई दूसरी शादी करना चाहता है तो पहली बीवी को तलाक देना होगा। मगर कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां आप कानूनन एक से अधिक शादियां कर सकते हैं। वैसे, हम जिस देश के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वहां को लेकर सोशल मीडिया पर खबर ट्रेंड कर रही है कि यहां हर मर्द को दो या इससे अधिक शादी करनी ही होगी। जिसने ऐसा करने से मना किया, उसे जेल जाना होगा। यह फरमान सरकार की ओर से जारी किया गया बताया जा रहा है।
यह हैरान करने वाला मामला अफ्रीकी महाद्धीप के स्वाजीलैंड नाम के छोटे से देश का है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही खबर के मुताबिक, इस देश में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। ऐसे में हर मर्द को दो या इससे अधिक शादी करने का फरमान सरकार की ओर से जारी किया गया है। ट्रेंड कर रही खबर में यह दावा भी किया गया है कि जिस मर्द ने ऐसा नहीं किया, उसे अपनी बाकी की जिंदगी जेल में गुजारनी होगी।
सरकार ने कहा- हमारी ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ
वहीं, इस खबर की पड़ताल करने में सामने आया कि वायरल खबर गलत है और जो दावा किया जा रहा है वह फर्जी है। पड़ताल में सामने आया कि मामला 2019 का है और तमाम अखबारों और न्यूज वेबसाइट ने तब इस खबर को अपने यहां प्रमुख से प्रकाशित किया था। हालांकि, जब खबर वायरल हुई तो स्वाजीलैंड सरकार के प्रवक्ता ने इस दावे को पूरी तरह गलत और फर्जी बताया। उन्होंने कहा था कि सरकार की ओर से इस संबंध में ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

प्रवक्ता ने दावे का खंडन किया और इसे गलत बताया
खोजबीन करने पर गूगल पर अफ्रीका की एक वेबसाइट की खबर दिखी। यह खबर 14 मई 2019 की है। इसमें स्पष्ट लिखा है कि स्वाजीलैंड के राजा ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। वहीं, सरकार के प्रवक्ता पर्सी सिमेलन ने भी इसका खंडन किया और इसे गलत करार दिया। एशियानेट हिंदी की पड़ताल में यह खबर गलत साबित हुई है।
इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार
इस मां ने बेटी को बचाने के लिए कुर्बान कर दी जान, पति करना चाहता था यह घिनौना काम
चूहा फंस गया कुत्तों में, यह वीडियो कर देगा दिमाग खराब, अब तक करीब 64 लाख लोगों ने देखा
