सार
Father's Day 2022: पिता के प्यार और सम्मान में आज रविवार, 19 जून को पूरी दुनिया फादर्स डे (Father's Day) मना रही है।सभी इस दिन को अपने-अपने हिसाब से खास तरीके से मनाते हैं। इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह सीन किसी ग्रामीण इलाके में रेलवे ट्रैक का है। अलग-अलग ट्रैक पर दो ट्रेन विपरित दिशा में गुजर रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों ही ट्रेन से एक-एक शख्स गेट पर खड़े हैं। सोशल मीडिया पर इसे पिता-पुत्र की अजब-गजब सेल्फी बताया जा रहा है।
वैसे यह वायरल तस्वीर भारत की नहीं है। यह तस्वीर बांग्लादेश रेलवे की है। तस्वीर में दिख रहे दोनों शख्स पिता-पुत्र हैं। पिता बांग्लादेश रेलवे में गार्ड हैं, जबकि पुत्र बांग्लादेश रेलवे में ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर यानी टीटीई। यह सेल्फी तब ली गई, जब दोनों ही ड्यूटी पर थे और अलग-अलग ट्रेन में अलग-अलग दिशा में यात्रा कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रही यह सेल्फी
सोशल मीडिया पर इस सेल्फी की खूब तारीफ हो रही है। सुरेश कुमार नाम के ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है। इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग इस तस्वीर को पसंद कर चुके हैं। वहीं, करीब साढ़े पांच हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। बहुत से लोगों ने इस तस्वीर पर दिलचस्प कमेंट भी दिए हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया है- अजब-गजब सेल्फी, पिता रेलवे में गार्ड है और बेटा टीटी है। जब दोनों की ट्रेन अगल-बगल से गुजरी तो एक सेल्फी का लम्हा बन गया। इसके साथ दिल का इमोजी भी लगाया गया है। मगर इस तस्वीर से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात हम आपको अब बताने जा रहे हैं।
करीब तीन साल पहले क्लिक की गई थी यह सेल्फी
यह तस्वीर भले ही सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है, मगर यह करीब तीन साल पुरानी है। सोशल मीडिया पर सर्च में यह तस्वीर 15 मई 2019 को फेसबुक पर पोस्ट की हुई मिली। यह तस्वीर सेल्फी में दिख रहे टीटीई वाशिबुर रहमान शुवो के फेसबुक प्रोफाइल में 15 मई 2019 को पोस्ट की हुई दिखी। वह बांग्लादेश रेलवे में टीटीई हैं और उस दिन ड्यूटी पर थे। जिस ट्रेन में रहमान सवार थे, जब वह फूलबाड़ी स्टेशन पर पहुंची, तब दूसरे ट्रैक पर एक ट्रेन पहले से गुजर रही थी। इस ट्रेन के गार्ड रहमान के पिता थे और उन्होंने जैसे ही कुछ दूरी से उन्हें देखा, तुरंत अपना मोबाइल निकाला और सेल्फी क्लिक कर ली।