बच्चे की देखभाल के लिए रखी गई एक नौकरानी द्वारा उसके साथ क्रूरता बरते जाने का मामला सामने आया है। हैरान और परेशान करने वाला यह दर्दनाक मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का है। 

नई दिल्ली। एक कामकाजी दंपती अपने बच्चे को नौकरानी के भरोसे छोड़कर जाते थे। मगर मां-बाप के नहीं रहने के दौरान वह नौकरानी बच्चे के साथ जो कर रही थी, उसे जानकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, बच्चे की मां क स्कूल में टीचर है, इसलिए वह बच्चे को नौकरानी के साथ घर में छोड़कर जाती थी। 

यह हैरान और परेशान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का है। यहां एक मां-बाप ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए नौकरानी रखा हुआ था, मगर यह क्रूर नौकरारनी बच्चे पर सितम ढा रही थी। यह बात मासूम बच्चा अपनी मां को नहीं बता पाता, मगर उसकी हालत हर रोज बिगड़ती जा रही थी। 

बच्चा तंग न करे, इसलिए नौकरानी उसे खिला देती थी भांग 
दरअसल, महिला स्कूल में टीचर है और अपने ढाई साल के बच्चे की देखभाल के लिए नौकरानी रखी हुई थी। यह नौकरानी मां-बाप के जाने के बाद बच्चे को परेशान करना शुरू करती। बच्चा उसे तंग नहीं करे या फिर बच्चे के खेलने-खिलाने के झंझट से मुक्ति के लिए नौकरानी उसे तुरंत सुलाने की कोशिश करती, मगर जब वह इसमें सफल नहीं हो पाई, तब उसने बच्चे को भांग की गोली देनी शुरू कर दी। 

बच्चे की हालत देख मां को शक हुआ तो नौकरानी से पूछताछ की 
नौकरानी बच्चे के दूध में भांग मिला देती थी, जिसे पीकर बच्चा सो जाता था। मां जब स्कूल से आती तो बच्चा सोया हुआ मिलता। यह क्रम रोज का होने लगा। बच्चा जब उठता तो बोझिल रहता। इसके अलावा, वह धीरे-धीरे चिड़चिड़ा भी होता जा रहा था। तब मां को शक हुआ। महिला ने नौकरानी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि वह बच्चे को दूध में भांग मिलाकर देती थी, जिससे बच्चा सोया रहता था और उसे तंग नहीं करता था। 

जबलपुर में एक नौकरानी बच्चे के बेटे पर घूंसे बरसाती थी 
हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया था, जहां माता-पिता दोनों वर्किंग थे और वे नौकरानी के भरोसे बच्चे को छोड़कर जाते थे। मगर नौकरानी बच्चे के साथ बेहद बुरा सुलूक करती थी। मां-बाप ने सीसीटीवी में देखा कि नौकरानी उनके बच्चे को बहुत मारती है। पेट पर घूंसे बरसाती है, जिससे बच्चे की आंत सूज गई थी। मां-बाप ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद नौकरानी को जेल भेज दिया गया था। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए

एक बार फिर सुर्खियों में रतन टाटा, शख्स ने बताया कैसे टाटा ग्रुप के मालिक ने उसकी मदद की और बदल दी जिंदगी

क्या इंसान मुंह और नाक के अलावा, आंतों के जरिए भी ले सकेंगे सांस? चूहे और सुअर पर सफल रहा प्रयोग