अलास्का एयरलाइंस का विमान 35 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, तभी एयर होस्टेस ने विमान की पायलट को बुलाया। जब वह बाहर आई तो एयर होस्टेस घुटनों के बल बैठ गई। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक एयर होस्टेस अपनी गर्लफ्रेंड को घुटने के बल बैठकर प्रपोज कर रही है। पायलट भी उसी विमान कंपनी में दूसरा विमान उड़ाती है, जिस कंपनी में एयर होस्टेस काम करती है। इस एयरलाइंस कंपनी का नाम है अलास्का एयरलाइंस।

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस प्रपोज को लव इज इन द एयर (Love is in The Air) बता रहे हैं। यह वीडियो आसमान में उड़ते हुए अलास्का एयरलाइंस के एक विमान का है। वीडियो जब बनाया गया तब यह करीब 35 हजार फुट की ऊंचाई पर था। वायरल वीडियो दो महिलाओं के लव प्रपोजल का है। 

दो साल पहले हुई मुलाकात और यह सिलसिला जारी रहा 
इस एयर होस्टेस का नाम वेरोनिका रोजस है, जबकि महिला पायलट जो कि उसकी गर्लफ्रेंड भी है, का नाम एलेजेंद्रा मोनकायो है। दोनों का यह प्रपोज वीडिया तब बनाया गया, जब यह विमान करीब 35 हजार फुट की ऊंचाई पर था। यह विमान सैन फ्रांसिस्को से लॉस एजेंलिस जा रहा था। बताया जा रहा है कि एलेजेंद्रा और वेरोनिका की मुलाकाात लगभग दो साल पहले विमान में ही हुई थी। दोनों एक ही कंपनी में काम करती थीं, इसलिए उड़ान के दौरान अक्सर मुलाकात होती रही। 

अंगूठी पहनाई और साथ रहने का वादा किया 
कुछ मुलाकातों के बाद वेरोनिका और एलेजेंद्रा के बीच प्यार हो गया। दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों ने खास अंदाज में प्रपोज किया है। दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई और पूरी जिंदगी साथ रहने का वादा किया। खुद अलास्का एयरलाइंस ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में एलेजेंद्रा और वेरोनिका को विमान में अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए एक दूसरे को प्रपोज करते देखा जा सकता है। यूजर्स ने भी दोनों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए जिंदगी के नए सफर के लिए बधाई दी है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी ब्यूटी पॉर्लर गईं, महंगे ट्रीटमेंट हुए, बिल बना 50 हजार, पैसे देने से पहले जो हुआ किसी ने सोचा नही था

पिता का बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से संबंध, बेटा विदेश में तो दोनों उसके बेड पर सो रहे, लड़की बाप संग ज्यादा खुश

बच्चों के कहने पर हर साल एक बच्चा पैदा करती है यह मां, 37 की उम्र में बनने जा रही 13वें बच्चे की मम्मी