सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा स्टेज पर मेहमानों के साथ सलमान खान के गाने पर डांस करता नजर आ रहा है। उसके डांस की यूजर तारीफ कर रहे हैं।
नई दिल्ली। शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। ऐसे में अक्सर ऐसे मजेदार वाकये सामने आते रहते हैं। हालांकि, कई बार कुछ ऐसी चीजें भी हो जाती हैं, जिन्हें इस हंसी-खुशी के मौके पर नहीं होना चाहिए। इससे रंग में भंग पड़ता है। वैसे भी आजकल शादियों में तमाशा ज्यादा होने लगा है। बहुत सी शादियां में तो ऐसे-ऐसे कारनामे हो जाते हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।
शादी हो और बिना डांस के निकल जाए, ऐसा कैसा हो सकता है। पहले बाराती और मेहमानों का डांस होता था और दूल्हा-दुल्हन शर्माते हुए स्टेज पर खड़े रहते थे। मगर अब तो हालत ऐसी हो गई है कि कुछ क्रेजी दूल्हा या दुलहन इस मौके के लिए पहले से डांस सोच रखते हैं और मौका मिलते ही अपने नाच से धूम मचा देते हैं।
पहले से प्लानिंग की गई थी डांस की, सभी मेहमान फॉलो कर रहे स्टेप्स
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर खड़ा दूल्हा अचानक सलमान खान की एक फिल्म का गाना बजते ही धमाकेदार डांस करने लगता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा कुछ मेहमानों के साथ स्टेज पर खड़ा है। बैकग्राउंड में गाना बजता है और दूल्हा और मेहमान बिल्कुल एक ही स्टेप में डांस करने लगते हैं। देखने में ऐसा लग रहा है, जैसे इसके लिए पहले से प्लानिंग की गई थी और मेहमान भी पूरी तैयारी के साथ रिहर्सल करके आए थे।
दूल्हे के डांस की तारीफ कर यूजर्स, किए मजेदार कमेंट्स
हालांकि, वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पिछले साल दिसंबर में पोस्ट किया गया था, लेकिन इन दिनों यह एक बार फिर से वायरल हो रहा है और इसे अब तक करीब 56 हजार लोग पसंद कर चुके हैं। इसके अलावा बहुत से यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी किया है, जिसमें कुछ लोगों ने दूल्हे और उसके डांस की तारीफ भी की है। एक यूजर ने अपने लिए भी ऐसे ही दूल्हे की मांग रख दी।
कमाई के चौंकाने वाले तरीके: ब्रेस्ट का पसीना बेचकर ये महिला हर महीने कमा रही करोड़ों
अजीबो-गरीब रस्म: विदाई से पहले पिता करता है यह काम, तब बेटी को भेजता है ससुराल
मौत के बाद पूरा परिवार खाएगा मृतक के शव का मांस, जलाने के बाद राख का सूप भी पीना होगा
