सार
पुलिस ने बताया कि करुणाकरण की पत्नी ने मौत से पहले दिए अपने बयान में कहा कि ये लड़ाई बिरयानी से शुरू हुई थी।
ट्रेंडिंग डेस्क. साथ जीने-मरने की कसम खा लेने वाले पति-पत्नी बिरयानी (Biryani) खाने को लेकर ऐसे झगड़े कि दोनों की मौत हो गई। ये हैरान कर देने वाला मामला चेन्नई के अयानावरम का है। पुलिस के मुताबिक 74 साल के करुणाकरण व उनकी पत्नी 70 वर्षीय पद्मावती की मृत्यु जलने से हुई है। जानें क्या है पूरा मामला...
जलने से दोनों की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर पहले लगा था कि पति-पत्नी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश है पर मरने से पहले पद्मावती के बयान से हैरान कर देने वाला सच सामने आया। पुलिस के मुताबिक ये बुजुर्ग दंपति लंबे समय से अकेला रह रहा था, इनके चार बच्चे अपने-अपने परिवार के साथ अलग रह रहे थे। बुधवार रात पड़ोसियों को इनके घर से चींखने की आवाज आई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। दोनों को पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन दोनों की एक दिन बाद मौत हो गई।
मौत की वजह बनी 'बिरयानी'
पुलिस ने आगे बताया कि करुणाकरण की पत्नी ने मौत से पहले दिए अपने बयान में कहा कि ये लड़ाई बिरयानी से शुरू हुई थी। दरअसल, करुणाकरण ने एक रेस्टोरेंट से बिरयानी ऑर्डर की और अकेले ही खा ली थी। बिरयानी नहीं मिलने से उसकी पत्नी नाराज हो गई थी। नाराज पत्नी ने जब करुणाकरण को चिल्लाया तो दोनों की बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद करुणाकरण ने अपनी पत्नी को आग लगा दी, लेकिन पद्मावती भी पीछे नहीं हटी और जलते हुए अपनी पति को गले लगा लिया, जिससे वह भी आग में बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल में दोनों पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया।
यह भी पढ़ें : 14 सालों से निर्वस्त्र होकर घूम रहा ये शख्स, अब इस काम के लिए लोगों के गार्डन ले रहा किराए पर