सार
सचिन चंदन ने कहा, 12 सालों से हम पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियां बना रहे हैं। इस बार हम इस मूर्ति के जरिए COVID-19 वैक्सीन अभियान को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
हैदराबाद. कोरोना महामारी के बीच गणेश चतुर्थी में वैक्सीन को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। हैदराबाद के एक पंडाल में COVID-19 वैक्सीन शीशियों के मॉडल पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। कई लोग यहां कार्यक्रम की जगह पर इकट्ठा हुए और वहां पूजा-अर्चना की। मूर्ति बनाने में मदद करने वाले फ्यूचर फाउंडेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सचिन चंदन ने कहा, पिछले 25 सालों से हम हर साल यहां गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर रहे हैं।
12 साल से लगा रहे हैं मूर्तियां
सचिन चंदन ने कहा, 12 सालों से हम पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियां बना रहे हैं। इस बार हम इस मूर्ति के जरिए COVID-19 वैक्सीन अभियान को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं। यहां गणेश जी दो चूहों के साथ तीन वैक्सीन पर खड़े हैं। वैक्सीन बॉक्स पकड़े हुए। इस मूर्ति के जरिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया जाएगा।
सचिन ने कहा, हम गणेश मूर्तियों के जरिए सामाजिक संदेश दे रहे हैं कि वैक्सीन सुरक्षित हैं और सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए। भक्तों ने भी इस सोच को सराहा। भक्तों में से एक लक्ष्मी ने कहा, मैं इस पंडाल को देखकर बहुत उत्साहित हूं। मैं हर साल यहां गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने आता हूं। गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को COVID-19 प्रोटोकॉल के बीच पूरे देश में उत्साह और जोश के साथ शुरू हुआ। इसे विनायक चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है।
ये भी पढ़ें...
PM Modi ने दिया सरप्राइज, जिसे पाकर इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा