सार
आसमानी बिजली के जमीन पर गिरते हुए एक अमेरिकी हाइकर ने ऐसी तस्वीर खींची जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। पहाड़ों के बीच गिरती इस बिजली को एकदम सही समय पर खींचा गया। अब इस तस्वीर की वजह से ये हाइकर मशहूर हो रहा है।
हटके डेस्क: आसमानी बिजली जब जमीन पर गिरती है तो कई बार तबाही लाती है। अगर ये इंसानी बस्ती पर गिरे तो इसमें लोगों की जान भी चली जाती है। लेकिन खाली जंगल या किसी ऐसी जगह जहां कोई नुकसान ना हो, वहां इसका गिरना इसकी खूबसूरती दिखाता है। न्यू मेक्सिको पेक्स में छुट्टी मनाने गए एक शख्स ने बिजली की ऐसी ही एक खूबसूरत तस्वीर खींची है।
बिलकुल सही समय पर खींची तस्वीर
शख्स की पहचान 28 साल के फिल गार्सीया के रूप में हुई। सांता फी में काम करने वाला फिल अपने दोस्तों के साथ पेक्स में छुट्टियां मनाने गया था। वहां उसने इस खूबसूरत तस्वीर को खींचा। इसमें आसमानी बिजली जंगल के बीच में गिरी और जिस पेड़ पर गिरी, उसका कचूमर निकाल दिया।
अद्भुत था नजारा
इस घटना की फिल सिर्फ एक ही तस्वीर खींच पाए। उन्होंने बताया कि छुट्टी के दौरान जब सभी दोस्त हाइकिंग कर रहे थे तब बिजली काफी कड़क रही थी। किस्मत से जब बिजली जमीन पर गिरी कैमरा उनके हाथ में था। इस दौरान काफी तेज आवाज आई। ये नजारा अद्भुत था। जिस पेड़ पर बिजली गिरी दिर्फ़ उसका जला हुआ तना ही बाकी रह गया।
5 घंटे तक कान में गुंजी आवाज
इस तस्वीर को फिल ने पिछले साल जून में ही खींचा था। लेकिन इसे अब जाकर फेसबुक पर पोस्ट किया, जहां से ये वायरल हो गया। फिल ने बताया कि बिजली गिरने वाली जगह से वो 400 यार्ड की दुरी पर खड़े थे। बिजली इतनी जोर से कड़की थी कि उसकी आवाज अगले 5 घंटे तक उनके कानों में गूंज रही थी।