सार

एक युवक का आईफोन मोबाइल करीब दस महीने पहले नदी में गिर गया था। एक शख्स ने इसे पानी से निकाला और जब ऑन किया तो यह एक बार में चालू हो गया। यह हैरान करने वाला मामला ब्रिटेन का है। 

नई दिल्ली। अगर आपका मोबाइल फोन पानी में गिर जाए तो क्या होगा। शायद पूरी तरह बंद पड़ जाएगा। मगर ब्रिटेन में एक शख्स के साथ जो हुआ, यह किसी चमत्कार से कम नहीं। जी हां, यहां एक शख्स का मोबाइल फोन नदी में गिर गया और करीब दस महीने बाद मिला। हैरानी की बात यह थी कि यह फोन एक ही बार में ऑन भी हो गया। 

यह हैरान करने वाला मामला ब्रिटेन का है। यहां वाय नदी में ओवेन डेविस का आईफोन मोबाइल करीब दस महीने पहले गिर गया था। मगर उनका मोबाइल फोन हाल ही में एक दूसरे शख्स को मिला है और जब उन्होंने इसे चालू किया, तो यह तुरंत ऑन हो गया। चार्ज करने के बाद उन्होंने स्क्रीन पर जिस शख्स का नाम लिखा देखा, उसकी प्रोफाइल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्च की। जिस शख्स को यह मोबाइल फोन मिला, उनका नाम मिगुल पचेको है और वे अपने परिवार के साथ यहां घूमने गए थे। 

आईफोन की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की, ताकि मालिक तक पहुंच सकें 
थोड़ी देर की मेहनत के बाद जिस शख्स का मोबाइल गुम हुआ था, वह फेसबुक पर मिल गया। ओवेन के फोन की फोटो मिगुल ने ऑनलाइन जारी कर दिया। इस फोटो को करीब चार हजार लोगों ने शेयर किया। वहीं, ओवेन ने बीते करीब छह महीने से सोशल मीडिया का रुख नहीं किया था। ऐसे में उनकी फोटो उनके एक दोस्त ने देखी ओर इसकी सूचना ओवेन को दी। ओवेन ने मिगुल से संपर्क किया और घटना से जुड़ी पूरी बात बताई। 

नदी में सैर के दौरान पिछले पॉकेट से गिर गया था फोन 
ओवेन डेविस ने मिगुल को बताया कि वह नदी में सैर के दौरान नाव में बैठे थे। इस नाव मे दो लोग बैठ सकते थे। फोन पीछे वाले पॉकेट में रखा था। अचानक किसी वजह से यह नदी में गिर गया। ओवेन डेविस ने कहा- मैं अब यह सोचकर बैठा था कि फोन फिर कभी नहीं मिलेगा। मगर इस बार मैं किस्मत का धनी था। फोन खोजने और उन तक पहुंचाने के लिए ओवेन ने मिगुल की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद कहा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए 

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

लड़की बनने के लिए हर रकम अदा करने को तैयार था, सेक्स चेंज कराकर जब घर पहुंचा, तो गांव वाले कपड़े उतारने लगे