सार

मशहूर मार्शल आर्ट्स गर्ल जेसी जेन, जिसे गोल्डन ड्रैगन भी कहते हैं, का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसे  करीब एक करोड़ बार देखा गया है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। जिस उम्र में में लड़कियां गुड्डे-गुड़ियों से खेलती है, आयरलैंड की जेसी जेन ने उससे भी कम उम्र में घातक तलवारबाजी और मार्शल आर्ट्स सीख लिया था। यही वजह है कि उन्होंने महज 9 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन किक बॉक्सर बनकर सभी को चौंका दिया था। जेसी जेन की उम्र आज 16 साल है और वे  एक मशहूर मार्शल आर्टिस्ट हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो इन दिनों फिर वायरल हो रहा है, जिसमें वे तलवारबाजी और मार्शल आर्ट्स का अद्भुत कौशल दिखाती नजर आ रही हैं।

जेसी को उनकी काबिलियत की वजह से जेजे गोल्डन ड्रैगन भी कहा जाता है। उन्हें मार्शल आर्ट्स के बेहद कठिन माने जाने वाले 117 आर्ट्स स्टेप्स भी आते हैं और यह सब उन्होंने 9 साल की उम्र में ही सीख लिया था। बहरहाल, वायरल में देखा जा सकता है कि जेसी एक हॉल में जजों के सामने तलवारबाजी का  जबरदस्त नमूना पेश करती दिख रही हैं। 21 अक्टूबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को ट्विटर पर एक करोड़ से अधिक बार देख गया है। 

 

 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर  पोस्ट इस वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, बिल्कुल लीजेंड की तरह और अंत करते हुए। सोशल मीडिया यूजर्स जेसी के इस अद्भुत कौशल के कायल दिख  रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैं यहां देख रहा हूं कि एक छोटी लड़की जो आत्मविश्वास और अंतरूनी  शक्ति में जरूर काफी बड़ी होगी। कोई भी आदमी उस पर हावी नहीं हो पाएगा और न ही उसे नियंत्रित कर पाएगा।

3 साल की उम्र में शुरू हो गई थी ट्रेनिंग 
पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक अन्य यूजर ने लिखा, इसके साहस को सलाम, वह समानता और सम्मान से कम किसी चीज के लिए भी समझौता नहीं करेगी। यही नहीं, जेसी ने हॉलीवुड की 2015 में आई मशहूर फिल्म द मार्शल आर्ट्स किड में भी काम किया है। इसके अलावा, वह जैकी  चेन के साथ वर्ल्ड्स गॉट टैलेंट में भी काम कर चुकी है। जेसी जब 3 साल की थी, तभी उसकी ट्रेनिंग शुरू हो गई थी। जेसी की दो और बहनें हैं, मगर वे मार्शल आर्टिस्ट नहीं हैं। 

खबरें और भी हैं.. 

अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश 

सीट बेल्ट पहनना कितना जरूरी है, यह बात इस गधे को भी समझ में आ गई होगी, जरूर देखिए वीडियो