सार

शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन के पिता का देहांत हो गया। इससे वह काफी दुखी रहने लगी। पहले से दुखी मां से बेटी का गम देखा नहीं गया। बेटी खुशी-खुशी विदा हो जाए, इसके लिए मां ने शादी समारोह में ऐसा कुछ किया, जिसे देख सभी की आंखें नम हो गई। 

नई दिल्ली। तमिलनाडु में एक अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटी अपने मृत पिता के मोम के पुतले के सामने बैठकर शादी रचा रही है। लड़की के पिता का निधन बीते मार्च में हो गया था। 

यह शादी तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के थिरुकोविलूर क्षेत्र में स्थित थानाकानंदल गांव में हाल ही में हुई है। बताया जा रहा है कि इस गांव में रहने वाले सेल्वाराज का 56 साल की उम्र में खराब स्वास्थ्य के कारण बीते मार्च महीने में निधन हो गया था। हाल ही में सेल्वाराज की पत्नी पद्मावती ने बेटी माहेश्वरी की शादी धूमधाम से की। 

YouTube video player

पिता की मौत से बेटी काफी दुखी थी, मां ने शादी में कुछ अलग करने की सोची 
परिजनों के अनुसार, शादी जयराज नाम के लड़के से हुई। यह शादी जब सेल्वाराज जिंदा थे, तभी तय हो गई थी और शादी की तैयारियां भी उनके रहते हुए ही की जा रही थीं। तभी खराब स्वास्थ्य की वजह से सेल्वाराज का निधन हो गया। शादी से पहले पिता को खोने की वजह से माहेश्वरी काफी दुखी रहती थी। इस बीच, परिजनों ने माहेश्वरी के दुख को कम करने के लिए शादी में कुछ अलग करने की सोची थी। 

पांच लाख रुपए में बनवाया पति का पुतला, शादी में बेटी ने देखा तो रो पड़ी 
इसके बाद पद्मावती ने सेल्वराज की मोम की प्रतिमा बनवाई। इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए थी। इस प्रतिमा को विवाह वाले दिन पुजारियों की उपस्थिति में शादी मंडप के पास रखा गया। इसके बाद जब मंडप में माहेश्वरी आई, तो पिता के मोम के पुतले को देखकर न सिर्फ चौंक गई बल्कि, काफी देर तक निहारती रही। इसके बाद पुतले के पैरों के पास बैठकर काफी देर तक रोती रही। यह पूरा नजारा बेहद भावुक कर देने वाला था। परिवार के इस प्यार को देखकर वहां उपस्थित सभी की आंखें नम हो गई। 

मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए 

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

बच्चों के कहने पर हर साल एक बच्चा पैदा करती है यह मां, 37 की उम्र में बनने जा रही 13वें बच्चे की मम्मी