सार

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से हैरान करने वाली मगर दिलचस्प खबर सामने आ रही है। यहां एक मुस्लिम दूल्हा अपनी बारात बुलडोजर पर लेकर गया। ससुराल पहुंचने के बाद लोग उसकी आवभगत में जुट गए। 

नई दिल्ली। यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, तब से बुलडोजर का क्रेज बढ़ गया है। लोगों की जुबां पर यह नाम चढ़ गया है। वहीं श्रावस्ती जिले के आला गांव का रहने वाला एक मुस्लिम दूल्हा तो अपनी दुल्हन को लेने के लिए कार या घोड़ी नहीं बल्कि, बुलडोजर लेकर ससुराल पहुंच गया। सोश्ल मीडिया पर इस शादी की जबरदस्त चर्चा हो रही है और लोग इस शादी के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी याद कर रहे हैं। 

दूल्हे राजा जब पूरे रास्ते सजे-धजे बुलडोजर पर सवार होकर गुजर रहे थे, तब लोगों की निगाह सिर्फ उन्हीं पर थी। लोग मोबाइल कैमरे से उकी तस्वीरें ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे। कुछ ऐसे भी थे, जो उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे। वहीं रास्ते में कुछ लोग ऐसे भी थे, जो इस नजारे को देखकर योगी बाबा की जय के नारे लगा रहे थे। 

ससुराल वालों ने सारा काम छोड़ दूल्हे के साथ खिचंवाई सेल्फी
वहीं, दूल्हा जब बहराइच जिले में लक्ष्मणपुर इलाके में रहने वाले सलीम के घर यानी अपनी ससुराल पहुंचे तो वहां भी उन्हें इस तरह आता देख हर कोई चौंक गया। दामाद को इस तरह आया देख सुसराल वाले सारा काम छोड़ उनके साथ सेल्फी खिंचाने में लग गए। इसके बाद उनकी जबरदस्त आवभगत हुई। बता दें कि दूल्हे का नाम बादशाह है और दुल्हन का नाम रुबीना। 

बुलडोजर की वजह से इस शादी की चर्चा हर तरफ
बादशाह की ससुराल में सिर्फ दूल्हे नहीं बल्कि, बारातियों का स्वागत भी जबरदस्त हुआ। लोग बुलडोजर पर चढ़कर फोटो खिंचवाते। लड़कियां और महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं थीं। बहरहाल, शादी धूमधाम से हुई और निकाह पूरा होने के बाद सबने दावत उड़ाई। यह शादी भी बाकी शादियों की तरह ही थी, बस बुलडोजर की वजह से इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी ब्यूटी पॉर्लर गईं, महंगे ट्रीटमेंट हुए, बिल बना 50 हजार, पैसे देने से पहले जो हुआ किसी ने सोचा नही था 

पिता का बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से संबंध, बेटा विदेश में तो दोनों उसके बेड पर सो रहे, लड़की बाप संग ज्यादा खुश 

बच्चों के कहने पर हर साल एक बच्चा पैदा करती है यह मां, 37 की उम्र में बनने जा रही 13वें बच्चे की मम्मी