सार
बेंगलुरु पुलिस ने आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन (ORRCA) के साथ एक अहम बैठक में इसकी रूप रेखा बनाई है।
ट्रेंडिंग डेस्क. बेंगलुरु की व्यस्ततम और दुर्घटना संभावित सड़कों में से एक आउट रिंग रोड (ORR) को लेकर अब नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इस सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव, जाम और लगातार होती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ये फैसला लिया जा रहा है। बेंगलुरु पुलिस ने आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन (ORRCA) के साथ एक अहम बैठक में इसकी रूप रेखा बनाई है।
ORR को लेकर हो सकते हैं बदलाव
बेंगलुरु पुलिस व ORRCA की बैठक में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निम्नलिखित बदलाव किए जा सकते हैं
- आउटर रिंग रोड से लगी सर्विस रोड पर पार्किंग व अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
- मारतहल्ली ब्रिज और येमलूर (Marathhalli & Yemlur) के बीच के यू-टर्न या तो बंद किए जाएंगे या व्यवस्थित रूप से संचालित किए जाएंगे।
- रिंग रोड पर लंबे समय से पार्क की गईं प्राइवेट बसों को लेकर व्यवस्था बनाई जाएगी।
- हैबल फ्लाय ओवर से सिल्क बोर्ड तक सर्विस रोड वन-वे होगी।
लगाए जाएंगे 50 ट्रैफिक मार्शल
बैठक में आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन (ORRCA) ने कहा कि वो यातायात व्यवस्था के लिए 50 ट्रैफिक मार्शल लगाएंगे। ये ट्रैफिक मार्शल ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर गलत पार्किंग रोकने के साथ-साथ यातायात को सुचारु बनाए रखने में मदद करेंगे। इनकी यूनिफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक सिटी एसोसिएशन के ट्रैफिक मार्शल्स की तरह ही होगी। बता दें कि 20 साल पहले शहर के केंद्र से ट्रैफिक को कम करने के लिए इस आउटर रिंग रोड को 20 साल पहले बनाया गया था, जो कई प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ता है।
यह भी पढ़ें : मंच पर दुल्हन ने लगाए ऐसे ठुमके कि देखने वाले देखते रह गए
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...