दुनिया में जहां कुछ देश औरतों के लिए बेहद सुरक्षित माने जाते हैं, वहीं ऐसे देशों की भी कमी नहीं है, जहां उनके लिए स्थितियां बेहद खराब और असुरक्षित हैं। कहा जाए कि दुनिया के ज्यादातर देशों में महिलाओं के लिए अकेले सफर करना खतरे से खाली नहीं है, तो यह गलत नहीं होगा। इन देशों में क्राइम की दर ज्यादा है। ये ऐसे देश हैं जो ज्यादा विकसित नहीं हो सके और वहां पिछड़ेपन की वजह से महिलाओं को ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कुछ देशों में तो अपराध इतना ज्यादा है कि विदेशी टूरिस्ट महिलाएं लूटपाट और रेप तक का शिकार हो जाती हैं। बता दें कि आजकल विकसित देशों की महिलाओं में अकेले घूमने का चलन बढ़ा है। ट्रैवल इंडस्ट्री एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ अमेरिका से ही हर साल करोड़ों की संख्या में महिलाएं अकेले दूसरे देशों में घूमने जाती हैं। वहीं, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया से भी अकेले दूसरे देशों की यात्रा पर जाने वाली महिलाओं की कोई कमी नहीं है। दुनिया के ऐसे देश जहां क्राइम ज्यादा है और कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज वर्ल्ड वुमन्स डे पर जानते हैं दुनिया के उन 10 देशों के बारे में जहां महिलाओं का अकेले जाना खतरनाक साबित हो सकता है।