हटके डेस्क: कोरोना वायरस या कोविड 19, नाम चाहे जो भी ले लो, इसने भयंकर ताबाही मचा रखी है। चीन के वुहान से शुरू इस वायरस की कहानी भी इसकी तरह ही रहस्य्मय है। अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि आखिर ये वायरस शुरू कैसे हुआ। क्या इस वायरस की शुरुआत वुहान के मीट मार्केट से हुई, या इसकी शुरुआत चीन द्वारा किए जा रहे किसी सीक्रेट टेस्ट से हुई। बात कुछ भी हो, आज ये खतरनाक वायरस दुनिया के 90 देशों में पहुंच चुका है। इस वायरस के टोटल कंफर्म केस 98 हजार 429 हैं। जबकि इससे हुई टोटल मौतें 3 हजार 387 हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के उन 20 देशों के बारे में, जहां इसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है।