रोम: पॉम्पी शहर की तबाही के कई किस्से हैं। ये एक ऐसा शहर था, जो रातों-रात बर्बाद हो गया। इस शहर में अचानक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ, जिसने सबकुछ बर्बाद कर दिया। 79 ई. में यहां माउंट वेसुवियस में विस्फोट हुआ और ये पूरा शहर नष्ट हो गया। हाल ही में रिसर्चर्स ने इस हादसे का शिकार 25 साल के शख्स का दिमाग बरामद किया। वैसे ये किसी चमत्कार की तरह ही है। क्योंकि इंसान का दिमाग सड़ जाता है। लेकिन इस शख्स का ब्रेन कांच में बदल गया। गर्म तापमान में युवक का दिमाग कांच में बदल गया। इस ज्वालामुखी विस्फोट के बाद कई शवों को हजारों साल बाद जब निकाला गया, तब सबकुछ पत्थर में बदल गया था। देखिए इस हादसे की दर्दनाक तस्वीरें...