मालकिन ने घर जल्दी जाने से किया मना, तो नौकरानी ने किचन में मासूम पर बरपाया कहर
नौकरानी ने गुस्से में किचन में पक रही सब्जी में बच्ची का हाथ डूबा दिया। इसके बाद बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। नौकरानी ने कहा कि बच्ची ने अचानक हाथ उसमें डूबा दिया। लेकिन जब किचन में लगे कैमरे को खंगाला गया तब असलियत सामने आ गई।
सिंगापुर: सोशल मीडिया पर एक मां ने अपनी बच्ची के साथ हुए खौफनाक वारदात का वीडियो शेयर किया है। सिंगापुर में रहने वाली एमी लौ ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर बच्ची के साथ हुए हादसे का वीडियो और तस्वीर शेयर की है। बच्ची के हाथ को उसके घर की नौकरानी ने जला दिया। वजह सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, नौकरानी को अपने घर जाना था। लेकिन मालकिन ने उसे रोक लिया। इसके बाद नौकरानी ने गुस्से में किचन में पक रही सब्जी में बच्ची का हाथ डूबा दिया। इसके बाद बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। नौकरानी ने कहा कि बच्ची ने अचानक हाथ उसमें डूबा दिया। लेकिन जब किचन में लगे कैमरे को खंगाला गया तब असलियत सामने आ गई। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।