पीएम मोदी की मां के अस्वस्थ होने की खबर के बाद ट्विटर पर #PmModi #HeerabenModi ट्रेंड करने लगा है। लोग सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत खराब होने पर उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि पीएम मोदी की मां की हालत फिलहाल स्थिर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी की मां के अस्वस्थ होने की खबर के बाद ट्विटर पर #PmModi #HeerabenModi ट्रेंड करने लगा है।

सोशल मीडिया पर दुआओं का दौर जारी

पीएम मोदी की मां हीराबेन के अस्वस्थ होने की खबर पाकर आम से लेकर खास तक हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी ने भी पीएम की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राहुल गांधी ने लिखा, 'एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।' बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की उम्र 99 वर्ष है।

इस तरह दुआ कर रहे लोग

सोशल मीडिया पर पीएम की मां हीराबेन के लिए लोग अलग-अलग तरह से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए दुआएं कर रहे हैं। @Sumi_Scorpio नाम की यूजर ने लिखा, पीएम की मां के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। वे शतायु हैं, प्रभु से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। वहीं चांदनी परमार नाम की यूजर ने लिखा, 'महादेव, मोदी जी की मां, हीराबा को जल्द स्वस्थ करें और दीर्घायु प्रदान करें, हम सब भारत के वासी यही प्रर्थना करते है। हर-हर महादेव।' रश्मी उपाध्याय नाम की यूजर ने लिखा, 'पूरा राष्ट्र अपने प्रधानसेवक की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।' इसी बीच पीएम मोदी अपनी मां को देखने के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंच गए हैं। प्रिया गुप्ता नाम की यूजर ने लिखा, 'पूरे देश की माओं की प्रार्थना आपकी मां लिए है मोदी जी, महादेव उनको स्वस्थ रखें।'

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें : PAK PM Viral Video : पाक प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान चिल्ला रहा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा

ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें....