सार

पंजाब में विधानसभा चुनाव में आप की जीत के साथ ही भगवंत मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को IPS अधिकारी रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है।

ट्रेंडिंग डेस्क: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सभी पार्टियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। केजरीवाल की पार्टी ने इस बार पंजाब (Punjab Chunav 2022 Result) में 117 में से 92 सीट जीतकर इतिहास रच दिया है। पंजाब में विधानसभा चुनाव में आप की जीत के साथ ही पंजाब के होने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान (bhagwant mann)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो एक पुराने कॉमेडी शो का है जिसमें मान को एक छात्र की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वीडियो में, वह किसी दिन विधायक या मंत्री बनने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, भगवंत मान का ये वायरल वीडियो...

वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें भगवंत मान को एक छात्र के रूप में दिखाया गया है, जिसके शिक्षक उससे पूछते हैं कि वह बड़ा होकर क्या बनना चाहता है। तो वे पंजाबी में जवाब देते हुए कहते हैं कि "अगर मुझे शिक्षा मिल जाए, तो मैं एक अधिकारी बन सकता हूं। यदि नहीं, तो मैं विधायक या मंत्री बन सकता हूं"। वीडियो शेयर कर रूपिन शर्मा ने भगवंत मान को बधाई दी और लिखा, "भविष्यद्वक्ता" (Prophetic).

YouTube video player

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव में मायावती का हाल : 20 सीटों पर खड़े किए कैंडिडेट, सिर्फ एक ने बचाई पार्टी की साख..जानें वजह
 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे देख चुके हैं। वैसे, यह एकमात्र वीडियो नहीं है जो सोशल मीडिया पर पंजाब में आप की जीत के बाद सामने आया है। 2006 के एक अन्य वीडियो में, भगवंत मान को मंच पर चुटकुले सुनाते हुए देखा गया, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के जजों में से एक के रूप में दूसरी तरफ बैठे थे।

बता दें कि भगवंत मान ने पंजाब की धुरी विधानसभा सीट (Punjab Assembly Dhuri seat) से चुनाव लड़ा और 45 हजार से अधिक वोटों से उन्होंने जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्हें आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में चुना गया है। उन्होंने पेशेवर हास्य कलाकार से अपना सफर शुरू किया। जुगून करेक्टर से वह राजनीति पर खूब व्यंग्य करते थे। बाद में उनका रूझान राजनीति में हो गया था। हालांकि वह अपना पहला विधानसभा चुनाव हार गए थे।

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव में कांग्रेस की हार के 10 सबसे बड़े कारण, सिध्दू-चन्नी ने पार्टी को हराने लगा दी पूरी ताकत!

'आप' की आंधी में हर कोई उड़ा...पढ़ें पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के 10 बड़े कारण

अकाली दल से गठबंधन तोड़ कैप्टन के साथ जाने पर भी पंजाब में क्यों हार गई बीजेपी? जानिए पांच सबसे बड़ी वजह