भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में पंत सड़क पर जख्मी हालत में पड़े नजर आते हैं। बाद में ट्रक ड्राइवर्स की मदद से खड़े हो जाते हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन में जा गिरी। तेज रफ्तार मर्सिडीज की टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। गनीमत ये रही कि ऋषभ पंत कांच तोड़कर कार से बाहर निकल आए और सड़क के किनारे लेट गए। इसी दौरान कुछ ट्रक ड्राइवर्स ने उन्हें पहचान लिया। इस हादसे के बाद के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

पहला वीडियो हाईवे से गुजर रहे एक शख्स ने बनाया है। कार को आग का गोला बना देखकर ये शख्स वीडियो बनाते हुए उस ओर दौड़ता है। वीडियो बना रहे शख्स को तभी सड़क के दूसरे छोर पर एक व्यक्ति गंभीर हालत में दिखाई देता है। तभी एक ट्रक डाइवर कहता है, अरे ये भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत है। दूसरे वीडियो में ऋषभ पंत ड्राइवर्स की मदद से खड़े हो जाते हैं। उनके सिर से खून टपकता नजर आता है। देखें वीडियो...

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

खबर अपडेट हो रही है...

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...