सार
इम्पीरियल कॉलेज के वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर टॉम पीकॉक उन एक्सपर्ट्स में शामिल हैं, जिनका कहना है कि इसमें कुछ गलतियां हो सकती हैं।
नई दिल्ली. कोविड महामारी के दौरान कई वेरिएंट सामने आए। डेल्टा के बाद ओमीक्रोन वेरिएंट सभी को डरा रहा है। हालांकि कुछ जगहों पर अब ये बात की जाने लगी है कि डेल्टा और ओमीक्रोन का मिला हुआ वेरिएंट भी सामने आया है। लेकिन मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन और डेल्टा को मिलाने वाला 'डेल्टाक्रॉन' कोविड वेरिएंट वास्तविक नहीं है।
डेल्टाक्रॉन वास्तविक नहीं है?
इस हफ्ते के अंत में रिपोर्टें सामने आईं कि एक नया कोविड स्ट्रेन ब्रांडेड डेल्टाक्रॉन साइप्रस की एक लैब में खोजा गया। लेकिन एक्सपर्ट्स ने इसपर संदेह के साथ प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि ऐसा होने की संभावना नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक वैज्ञानिक ने कहा कि डेल्टाक्रॉन को वास्तविक नहीं माना जा सकता है। इम्पीरियल कॉलेज के वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर टॉम पीकॉक उन एक्सपर्ट्स में शामिल हैं, जिनका कहना है कि इसमें कुछ गलतियां हो सकती हैं। क्योंकि यह एक नए वेरिएंट के मानदंडों को पूरा नहीं करती है।
डब्ल्यूएचओ के कोविड एक्सपर्ट डॉक्टर कृतिका कुप्पल्ली ने ट्विटर पर पोस्ट किया, डेल्टाक्रॉन वास्तविक नहीं है और संभवत ऐसा हो सकता है कि लैब में ऐसी रिपोर्ट डेल्टा सैंपल में ओमीक्रोन के अंश होने की वजह से हुआ हो। साइप्रस यूनिवर्सिटी में जैविक विज्ञान के प्रोफेसर लियोनडिओस कोस्त्रिकिस के बाद वैज्ञानिक समुदाय की प्रतिक्रिया आई, उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने 25 कोविड सैंपल की खोज की थी जो डेल्टा और ओमाइक्रोन को मिलाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, वर्तमान में ओमाइक्रोन और डेल्टा को इन्फेक्शन हैं और हमें यह स्ट्रेन मिला है जो इन दोनों का कॉम्बीनेशन है।
हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर बोघुमा कबीसेन ने ट्विटर पर पोस्ट किया, #Deltacron स्टोरी पर। सिर्फ इसलिए कि पिछले 24 घंटों में मुझसे इसके बारे में कई बार पूछा गया है। कृपया सावधानी से व्याख्या करें। उन्होंने कहा, इसके बारे में चिंता करने और ट्रांसफॉर्मर को विलेन की तरह दिखाने वाले कई नामों को गढ़ने के अलावा हम जो सबसे अच्छी चीज कर सकते हैं, वह यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी को वैक्सीन लग जाए।
ये भी पढ़ें..
क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत
होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया
महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल
14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर