सार
घर के बाथरूम में फंसे कबूतर को बाहर निकालने के एक शख्स ने जो जुगत लगाई, वह काफी दिलचस्प है। बाथरूम से बाहर आते कबूतर भी यह सोच रहा होगा कि बिना चले मैं आगे कैसे बढ़ रहा हूं, क्या जमीन खुद चलने लगी?
ट्रेंडिंग डेस्क। इंटरनेट ऐसे कंटेंट, वीडियो और फोटो से भरा पड़ा है, जो हमारा मनोरंजन करने में कभी असफल नहीं होते और हमें मुस्कुराने-खिलखिलाने का अवसर देते रहते हैं। साथ ही, इसके लिए सोशल मीडिया का शुक्रिया भी यहां हमें बहुत सी ऐसी चीजें मिल जाती हैं, जिन्हें हम देखना, पढ़ना या सुनना चाहते हैं। वैसे भी, हम सभी को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रॉल करते रहने की आदत होती ही हैं और ऐसे कंटेंट आपको बहुत दिख जाएंगे।
दरअसल, यह सिर्फ एक क्लिक के साथ आप मनचाही चीजें खोज सकते हैं। ऐसे ही एक्सप्लोर करने पर विस्तृत विविधता में एक शख्स को अपने घर के बाथरूम में फंसे कबूतर को इनोवेटिव तरीके से बाहर निकालते देखा जा सकता है। यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जहां से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस शख्स की कबूतर निकालने की तरकीब की तारीफ कर रहे हैं।
यह वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर @dobby.pie यूजर की ओर से अपलोड किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स उल्टा वाइपर पकड़े हुए हैं। वाइपर के एक ऊपरी छोर पर कबूतर बैठा है। उसने किसी जुगाड़ से बाथरूम में फंसे कबूतर को वाइपर पर बिठा लिया। इसके बाद वह हौले-हौले, धीरे-धीरे कबूतर को घर से बाहर निकालने के लिए बढ़ता है, मगर उसका कुत्ता भौंकते हुए कुछ-कुछ ध्यान भटका रहा है। हालांकि, शख्स की तारीफ करनी होगी और साथ ही कबूतर की भी, दोनों अपनी कोशिशों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद ही माने।
बिना चले मैं आगे कैसे बढ़ रहा.. क्या जमीन खुद चलने लगी है
यही नहीं, जो बात इस वीडियो को वास्तव में मजेदार बनाती है, वह है फिल्म जोधा-अकबर का अजीम-ओ-शंहशांह का बैकग्राउंड म्यूजिक। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को लगभग 41,000 लाइक्स और सैंकड़ों कमेंट्स भी मिल चुके हैं। कई इंस्टाग्राम यूजर्स को यह वीडियो मनोरंजक लगा। कमेंट में एक व्यक्ति ने लिखा, मिशन पूरा हुआ। एक अन्य यूजर ने कहा, कबूतर सोच रहा होगा कि मैं बिना चले कैसे आगे बढ़ रहा हूं? क्या जमीन खुद-ब-खुद चलने लगी है। बहुत से इंस्टाग्राम यूजर्स ने इमोजी का इस्तेमाल करते हुए मजेदार रिएक्शन दिए हैं।
वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा
क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी