सार
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शिव प्रकाश देवराजू ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने बच्चे के साथ उसकी मां गीता पर भी हमला किया जो इसी स्कूल में टीचर है।
ट्रेंडिंग डेस्क. दिल्ली के बाद अब कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चौथी कक्षा के एक छात्र को टीचर ने बुरी तरह से पीटकर पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। इससे मासूम छात्र की मौत हो गई। घटना राज्य के उत्तरी भाग में स्थित हागली गांव के आदर्श प्राइमरी स्कूल की है। मृतक छात्र की पहचान 10 वर्षीय भरत के रूप में हुई है। बता दें कि हाल ही दिल्ली से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहां एक टीचर ने पांचवीं की छात्र पर कैंची से हमला कर उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया था। इस वजह से की हत्या...
पहले सब्बल मारी, फिर नीचे फेंका
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी शिक्षक मुथप्पा ने किसी पारिवारिक विवाद के चलते बच्चे पर गुस्सा निकाला। पहले उसपर रॉड या सब्बल से प्रहार किया और फिर उसे स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शिव प्रकाश देवराजू ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने बच्चे के साथ उसकी मां गीता पर भी हमला किया जो इसी स्कूल में टीचर है। गीता का भी नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले में आरोपी मुथप्पा फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
दिल्ली में हुआ ऐसा ही कांड
शुक्रवार को दिल्ली में एक महिला टीचर गीता देशवाल ने पांचवीं क्लास की बच्ची को कैंची मारकर पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। बच्ची हिंदूराव अस्पताल में भर्ती है। उसे सिर में चोट आई है। वहीं आरोपी टीचर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। स्कूली बच्चों ने बताया कि ये घटना आर्ट क्लास के दौरान घटी। आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : जिसे बम समझ रहे थे दिल्ली के लोग वो निकली ये चीज, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...