सार
सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके से बताना चाह रहे हैं कि दिल्ली में सांस लेना कितना मुश्किल हो गया है।
ट्रेंडिंग डेस्क. इन दिनों दिल्ली का प्रदूषण पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। यहां हवा इतनी ज्यादा प्रदूषित हो गई है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के ऊपर पहुंच गया है, जबकि 450 से ऊपर AQI फेफड़ों के लिए घातक होता है। अब लोग अपनी इस परेशानी को बयां करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। दिल्ली की जहरीली हवा पर अब मीम्स बनाकर इस गंभीर समस्या को बताने की कोशिश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर छाया दिल्ली प्रदूषण का मुद्दा
प्रदूषण के भयानक स्तर को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके से बताना चाह रहे हैं कि दिल्ली में सांस लेना कितना मुश्किल हो गया है। द स्किन डॉक्टर (the skin doctor) नाम के ट्विटर हैंडल ने सुपर मैन का एक फोटो पोस्ट किया, जिसपर कैप्शन था - 'दिल्ली की हवा में 10 मिनट उड़ने के बाद सुपरमैन का हाल'। इस फोटो में सुपरमैन को बीमार दिखाया गया और उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है। देखें सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा शेयर किए गए ऐसे ही मीम्स...
यह भी पढ़ें : गोवा में शराब वाली चाय का अजीबोगरीब ट्रेंड, देखें वीडियो