सार
सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि क्या पूरी दुनिया में भूकंप का चेन रिएक्शन शुरू हो गया है और एक के बाद एक देश इसकी चपेट में आएंगे?
वायरल डेस्क. तुर्की-सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब तजाकिस्तान-चीन सीमा (Tajakistan China Border) पर भयानक भूकंप आया है। भूंकप की तीव्रता 7.3 बताई गई। इस भीषण भूकंप के कई वीडियो भी सामने आने लगे है। गुरुवार सुबह आए पहले झटके का एक वीडियो यहां के एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट झूले की तरह हिल गया। वहीं यात्री अपना सामान छोड़कर जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागने लगे।
क्या ये भूकंप का चेन रिएक्शन है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र मुर्गोब, ताजिकिस्तान के पश्चिम में 67 किलोमीटर दूर 20 किलोमीटर की गहराई पर था। लेकिन इसके झटके सैंकड़ों किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए। इससे पहले तुर्की-सीरिया में 6 फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने लगभग 50 हजार लोगों की जान ले ली। इसके बाद आए इस भूकंप ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि क्या पूरी दुनिया में भूकंप का चेन रिएक्शन शुरू हो गया है और एक के बाद एक देश इसकी चपेट में आएंगे?
झूले के जैसे हिली बिल्डिंग
दूसरे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भूकंप आते ही पूरी बिल्डिंग झूले की तरह हिलने लगती है। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घर पर रखा फर्नीचर व बेड जोर-जोर से उछलने लगता है और सामान यहां वहां गिरने लगता है।
क्या पूरी दुनिया पर मंडरा रहा खतरा?
तीसरे वीडियाे में वर्ल्ड मैप के जरिए दिखाया गया कि तुर्की-सीरिया के बाद किस तरह सीरीज में चीन-कजाकिस्तान-अफगानिस्तान में भूकंप आया। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये बड़े खतरे का संकेत है। पूरी दुनिया पर एक बड़े भूकंप का खतरा मंडरा रहा है और अब कोई भी देश इसकी चपेट में आ सकता है। हालांकि, भूकंप के चेन रिएक्शन को लेकर फिलहाल वैज्ञानिकों की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।
फिलहाल सामने नहीं आए मौत के आंकड़े
भूकंप की तीव्रता देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे काफी जान-माल का नुकसान हुआ होगा। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार के आंकड़े सामने नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के 20 मिनट बाद कई आफ्टरशॉक भी आए जो काफी तेज थे। पहला आफ्टरशॉक 5.0 और दूसरा 4.6 की तीव्रता का था। पहले झटके की तीव्रता को लेकर भी अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भूकंप में जिस शख्स ने बिल्ली को बचाया अब उसे छोड़ने को तैयार नहीं है बिल्ली, दिल को छू लेने वाली कहानी