सार

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि कुमार विश्वास कथा करने आए हैं तो उन्हें कथा करनी चाहिए। ‘प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान’। वहीं सोशल मीडिया पर भी कुमार विश्वास को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क. उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम में कवि डॉ. कुमार विश्वास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को अनपढ़ कहने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। यहां कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित विक्रमोत्सव में कुमार ने कहा कि RSS वाले अनपढ़ हैं और वामपंथी कुपढ़। इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया। एक यूजर ने लिखा, 'कोई दीवाना नहीं हर कोई पागल ही समझता है'। वहीं भाजपा ने भी उनपर निशाना साधा है।

क्या कहा था कुमार विश्वास ने?

बता दें कि उज्जैन में विक्रमोत्सव के अंतर्गत 3 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया था। यहां कथा के दौरान मंगलवार को डॉ. कुमार विश्वास ने एक वाक्या सुनाया। उन्होंने कहा, 'कुछ तीन-चार साल पुरानी बात है। बजट आने वाला था और मैं अपने घर के स्टूडियो पर था। मेरे साथ एक बच्चा खड़ा था, जो साथ काम करता था और वह राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ में भी काम करता है। उसने मुझसे बोला कि भैया बजट आ रहा है, तो बजट कैसा आना चाहिए? इसपर मैंने जवाब दिया कि राम राज्य की सरकार है तो राम राज्य वाला बजट आना चाहिए। तो लड़का बोला राम राज्य में कहां बजट होता था? मैंने कहा- समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा है। एक वामपंथी हैं जिन्होंने सब कुछ पढ़ा है लेकिन गलत पढ़ा है और एक ये वाले हैं (RSS) जिन्होंने कुछ पढ़ा ही नहीं है।

भाजपा ने कहा कथा पर ध्यान दें

कुमार विश्वास का ये वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा- कि कुमार विश्वास कथा करने आए हैं तो उन्हें कथा करनी चाहिए। ‘प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान।’ वहीं सोशल मीडिया पर भी कुमार विश्वास को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, आपको कोई दीवाना कहता है, ये तो नही पता पर जो पागल समझते है वो बिल्कुल सही समझते हैं। आज के दौर में संघ की प्रासंगिकता आपको समझ नहीं आती तो आप पागल ही हैं।

 

 

दूसरे यूजर ने इस कथा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कुमार बकवास'

 

 

 

 

एक और यूजर ने लिखा, ‘रामकथा के पवित्र मंच से ऐसी भाषा का प्रयोग...संघ के लोग अनपढ़ हैं...? ऐसा लगता है कि कुमार विश्वास का कोई गुप्त एजेंडा है। कोई अधूरी राजनीतिक महत्वाकांक्षा है...।’

यह भी पढ़ें : 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर किली और नीमा पॉल ने किया गजब का डांस, देखकर आ जाएगा मजा

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...