एक तस्वीरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक पुलिसकर्मी की है। एक बुजुर्ग और बेघर महिला को खाना खिलाने की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया में एक पुलिसकर्मी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो ने लोगों को इमोशनल कर दिया है। कई यूजर्स ने फोटो शेयर करते करते हुए पुलिसकर्मी को सलाम किया है। कई लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वायरल फोटो में पुलिसकर्मी एक बेसहारा बुजुर्ग महिला को खाना खिला रहा है। इससे पहले भी दिल्ली में एक पुलिसकर्मी को फोटो आई थी जिसमें एक पुलिसकर्मी ने एक बुजुर्ग महिला को गोज में उठाकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचाया था।

Scroll to load tweet…

किसने शेयर की फोटो
इस फोटो को सबसे पहले पैरालिंपियन रिंकू हुड्डा (Paralympian Rinku Hooda) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी होता है। इसके बाद से इस फोटो को रिट्वीट किया जा रहा है।