सार

संदीप सिंह नाम के यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यूपी पुलिस के "मुंह से ठायं ठायं" की अपार सफलता के बाद पेश है बंदूक के "मुंह में गोली डालकर ठायं ठायं"'।

ट्रेंडिंग डेस्क. अपराधियों को घेरने के लिए यूपी पुलिस की मुंह से ठायं-ठायं करने वाली कहानी तो आपने सुनी होगी, पर हाल ही में यूपी पुलिस के एक वीडियो ने कई पुलिसकर्मियों की काबीलियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, यहां के डीआईजी आरके भारद्वाज औचक निरीक्षण के लिए संत कबीर नगर के कई थानों में पहुंचे थे। यहां उन्होंने जवानों से तुंरत राइफ लोड कर चलाने को कहा, जिसमें से एक सब इंस्पेक्टर तो बंदूक लोड ही नहीं कर सके। हद तो तब हो गई जब SI साहब बंदूक में ऊपर से गोली डालने लगे।

आईजी ने बंदूक चलाने को क्यों कहा?

सब इंस्पेक्टर को बंदूक में ऊपर से गोली डालते देख DIG दंग रह गए। वहीं पीछे खड़े एक और अधिकारी ने अपना माथा पकड़ लिया। दरअसल,  DIG भारद्वाज चाहते थे कि पुलिस के जवान हर तरह की परिस्थितयों के लिए हमेशा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के हालात में जवानों को सशस्त्र कहीं भी बुलाया जा सकता है। ऐसे में वे और उनके हथियार दोनों हमेशा तैयार होने चाहिए। कई पुलिस कर्मियों को बंदूक लोड करने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए DIG ने लगातार ट्रेनिंग कराए जाने के निर्देश दिए। वायरल वीडियो कोतवाली खलीलाबाद थाने का बताया जा रहा है, जहां कई जवान बंदूक लोड करने में ही फेल हो गए।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

वायरल वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने वायरल वीडियो पर लिखा, 'भाई बंदूक ही लोड नहीं कर पाए? इससे ज्यादा तो मुझे आता है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये भाईसाहब तो बंदूक के आविष्कार काल में पहुंच गए जहां छर्रे और बारूद बंदूक की नली में ऊपर से भरे जाते थे'। तीसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'क्या ये आरक्षण वाले हैं?'। संदीप सिंह नाम के यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यूपी पुलिस के "मुंह से ठायं ठायं" की अपार सफलता के बाद पेश है बंदूक के "मुंह में गोली डालकर ठायं ठायं"'। देखें वीडियो...

 

यह भी पढ़ें : जंगल से सड़क पर आए तेंदुए ने चलती वैन पर किया अटैक, 13 लोगों को बनाया अपना निशाना

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...