सोशल मीडिया पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना अमरीका के फ्लोरिडा की है, जहां हाइवे पर जा रहे एक ट्रक पर बिजली गिर गई। ट्रक में ड्राइवर के साथ उसके तीन बच्चे भी मौजूद थे। हादसे में सभी बाल-बाल बच गए।

नई दिल्ली। खराब मौसम के बीच हाइवे पर एक ट्रक पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। बताया जा रहा है कि जब यह भयानक घटना हुई, तब ट्रक में ट्रक ड्राइवर के अलावा उसके तीन बच्चे भी मौजूद थे। इससे भी हैरानी की बात यह है कि जब यह घटना हुई तो ट्रक के पीछे ड्राइवर की पत्नी पीछे कार में थी। कार वही ड्राइव कर रही थी और यह घटना भी उसी के मोबाइल कैमरे में कैद हुई।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रक हाइवे पर अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उसके बगल मे एक और कार करीब-करीब साथ-साथ चल रही है। पीछे एक कार से वीडियो बनाया जा रहा है, जिसमें आगे चल रही गाड़ियों की रिकार्डिंग भी हो रही है। ट्रक में 41 साल का शख्स एडवर्ड वालेन अपने तीन बच्चों के साथ सवार है, जबकि पीछे उसकी पत्नी मिशेल कार में सवार है। यह परिवार इन दो गाड़ियों में सवार होकर अपने घर जा रहा है। तभी मौसम खराब होता है और तेज हवाएं चलने लगती है। 

Scroll to load tweet…

इस भयावह हादसे में सिर्फ गाड़ियों को हुआ नुकसान, ड्राइवर और बच्चे बाल-बाल बचे
यह हैरान करने वाला मामला अमरीका के फ्लोरिडा का है। मौसम सुहावना होता देख मिशेल मोबाइल कैमरे से बाहर का नजारा रिकॉर्ड करने लगती है। तभी तेज आवाज के साथ आकाश में चमक होती है और बिजली आकाशीय बिजली एडवर्ड के ट्रक पर गिरती है। यह नजारा इतना भयावह है कि वीडियो देखकर भी लोग सहम जा रहे हैं। अच्छी बात ये है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, एडवर्ड के ट्रक के अलावा उसके बगल से गुजर रही शेरिफ की कार क्षतिग्रस्त हुई है। इस वीडियो को करीब 30 हजार लोगों ने देखा है। 

मौसम खराब हो तो ऐहतियात बरतें, पेड़ के नीचे बिल्कुल न रूकें
विशेषज्ञों की मानें तो खराब मौसम में सफर करने से बचना चाहिए। साथ ही, किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी चाहिए। कभी भी पेड़ के नीचे न खड़े हों। इस घटना का वीडियो शेयर करने के बाद शेरिफ ने कुछ हिदायतें भी जारी की है, जिससे खराब मौसम के दौरान क्या करें और क्या नहीं। 

महिला विधायक ने की अश्लील हरकतें, सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट किया वीडियो, यूजर्स भड़के तो दिया ये जवाब

बहन ने भाई से की शादी और बेटे को दिया जन्म, बच्चा देख लोगों के मुंह से निकला- हे भगवान ये क्या है

गर्भपात पर कॉमेडियन ने किया था भद्दा मजाक, गजब हो गया उसके साथ