आज हम आपको दिखा रहे हैं साल 2022 की 6 अजीब फोटोज जिन्हें देखकर आप भी बोलेंगे कि आखिर ये हुआ कैसे?
ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया पर दुनियाभर की अजीबोगरीब फोटोज वायरल होती रहती हैं पर कुछ ऐसी फोटोज भी सामने आती हैं जिन्हें देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। इन फोटोज को देखकर सारे लॉजिक धरे के धरे रह जाते हैं। आज हम आपको दिखा रहे हैं साल 2022 की 6 अजीब फोटोज जिन्हें देखकर आप भी बोलेंगे कि आखिर ये हुआ कैसे?
मछली से कैसे भिड़ी कार?

अब इस फोटो को ही देख लीजिए सोशल मीडिया पर इस साल इस कार की जमकर चर्चा रही। लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर ये कार इस विशाल मछली से कैसे टकरा गई। मछली सड़क पर आखिर कैसे आ गई और कार इतनी बुरी तरह से कैसे क्षतिग्रस्त हो गई? आपकी क्या राय है?
मटर के डब्बे में ये क्या निकला?

इस फोटो को देखकर कहीं आप बंद डब्बे वाला मटर खाना न छोड़ दें। एक शख्स ने सोशल मीडिया पर इस साल ये फोटो शेयर किया था। मटर के डब्बे का ढक्कन खोलते ही उसके अंदर ये अजीबोगरीब चीज निकली, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। उस शख्स ने सोशल मीडिया पर ये फोटो डालकर लोगों से पूछा कि आखिर ये चीज क्या है, पर किसी के पास कोई जवाब नहीं था।
हेडफोन के अंदर कहां से आई चमगादड़?

एक शख्स ने अपना काम शुरू करने के लिए कंप्यूटर चालू किया और वह बस हेडफोन लगाने ही वाला था, कि तभी हेडफोन देखकर उसकी चीखें निकल गईं। हेडफोन के दाहिने हिस्से में एक चमगादड़ घुसी हुई थी। वो तो अच्छा था कि इस शख्स ने हेडफोन बिना देखे पहना नहीं।



यह भी पढ़ें : पत्नी ने छोड़ा तो 444kg के पुलिस ऑफिसर ने सर्जरी से घटाया था वजन, लेकिन वजन घटते ही हो गई मौत
