सार

शो में अभी तक सबसे ज्यादा रकम 25 लाख सिंधुताई ने जीती है। इनके बाद नूपुर ने शो में 12 प्रश्नों की पारी खेली और 12.50 लाख रुपए के साथ घर वापसी की।

मुंबई. 'कौन बनेगा करोड़पति 11' का सोमवार को आने वाला शो बेहद ही खास होने वाला है। इस शो में अभी तक के खेले गए सभी कंटेस्टेंट में ये पहली महिला होंगी, जो 1 करोड़ का सवाल खेलेंगी। इसका एक वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें 1 करोड़ के 15वें सवाल पर सभी की धड़कने रुक जाती हैं। बता दें,'कौन बनेगा करोड़पति 11' में इस बार 16 सवालों की श्रेणी रखी गई है, जो भी उस सवाल को खेलता है और सही जवाब देने पर उसे 7 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पास नहीं है एक भी लाइफलाइन

शेयर किए गए वीडियो में बिग बी महिला कंटेस्टेंट से कहते हैं कि उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची है। 1 करोड़ के लिए सवाल उनके स्क्रीन पर है। सही उत्तर कंटेस्टेंट को देगा 1 करोड़ रुपये और गलत जवाब 3 लाख 40 हजार रुपए देगा। इतना कहकर फिर अमिताभ कहते हैं कि क्या करें लॉक करें? या फिर वो क्विट करना चाहती हैं? अब ऐसे में एपिसोड 6 में देखना ये होगा कि क्या ये महिला 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन पाती हैं या नहीं। ये एपिसोड 26 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। बता दें, इस वीडियो पर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, 'ये नहीं जीत पाएंगी।'

 

View post on Instagram
 

इन कंटेस्टेंट ने जीती इतनी रकम

शो में अभी तक सबसे ज्यादा रकम 25 लाख सिंधुताई ने जीती है। इनके बाद नूपुर ने शो में 12 प्रश्नों की पारी खेली और 12.50 लाख रुपए के साथ घर वापसी की। इससे पहले एपिसोड 2 से रायपुर की चित्रलेखा, एपिसोड 3 से जोधपुर की सरोज और एपिसोड 4 से महाराष्ट्र के महेश ने 6.40 लाख की रकम के साथ घर वापसी की थी। वहीं, एपिसोड 1 से गुजरात के अनिल और एपिसोड 2 से पंजाब के विवेक ने महज 10 हजार की रकम के साथ घर वापसी की थी।

View post on Instagram