सार

सुनने में आ रहा है कि कौन बगेना करोड़पति के मेकर्स ने सीजन 13 की तैयारी शुरू कर दी है। अगले सीजन को भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही होस्ट करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो चैनल अगस्त महीने के अंत तक अपने नए सीजन का प्रीमियर करना चाहता है। अगले महीने अमिताभ और चैनल अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन की घोषणा कर सकते हैं। केबीसी के पिछले सीजन के मुकाबले, इस सीजन के फॉर्मेट में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएगा। 

मुंबई. करीब दो महीने पहले फेमस रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) 12 का फिनाले हुआ था। अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स ने सीजन 13 की तैयारी शुरू कर दी है। अगले सीजन को भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही होस्ट करते नजर आएंगे। चैनल से जुड़े सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की वजह से चैनल ने पिछले सीजन को जुलाई के बजाए सितंबर महीने में लांच किया था। लेकिन इस बार वो नहीं चाहते हैं कि किसी भी वजह से सीजन 13 के प्रीमियर में देरी हो। बिग बी ने भी इस सीजन के लिए हामी भर दी है। शो के क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कैंपेन पर काम शुरू कर दिया है। 

खबरों की मानें तो चैनल अगस्त महीने के अंत तक अपने नए सीजन का प्रीमियर करना चाहता है। अगले महीने अमिताभ और चैनल अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन की घोषणा कर सकते हैं।


केबीसी के पिछले सीजन के मुकाबले, इस सीजन के फॉर्मेट में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएगा। कोरोना को ध्यान में रखकर, शो में ऑडियंस नहीं रहेगी जिसकी वजह से ऑडियंस पोल के बजाए वीडियो अ फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। 15 सवालों के सही जवाब देने के बाद कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ की राशि तक जीत सकते हैं। आपको बता दें कि केबीसी 20 साल पहले 2000 में लॉन्च हुआ था तीसरे सीजन के अलावा सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं। 


बिग बी की आने वाली फिल्में
बिग बी की बैक टू बैक कई फिल्में आ रही हैं। उनकी अगली रिलीज रूमी जाफरी की सस्पेंस ड्रामा चेहरे है, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं। वे फिलहाल अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर मईडे की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इसके अलावा वे झुंड, तेरा यार हूं मैं और ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाले हैं।