टीवी शो पवित्र रिश्ता से फेमस हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। सामने आई अंकिता को फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने सगाई कर ली है। सामने आई फोटोज में वे सगाई की डायमंड रिंग दिखाती नजर आ रही है। हालांकि, अभी उनकी तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हाल ही में शादी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा था कि वो फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने के बाद ही शादी करेंगी। बता दें कि विक्की से पहले अंकिता अपने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी।
मुंबई. कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में दहशत फैली हुई है। हर कोई इस महामारी की वजह से डरा-सहमा है। रोज हजारों लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन में अब ढील दी गई है। आमजनों की तरह कम ही सेलेब्स घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, फोटोज, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी शो पवित्र रिश्ता से फेमस हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। सामने आई अंकिता को फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने सगाई कर ली है।
गुपचुप कर ली सगाई
रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता ने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ गुपचुप सगाई कर ली है। सामने आई फोटोज में वे सगाई की डायमंड रिंग दिखाती नजर आ रही है। हालांकि, अभी उनकी तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हाल ही में शादी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा था कि वो फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने के बाद ही शादी करेंगी।


सालभर पहले किया था प्यार का खुलासा
सालभर पहले अंकिता ने विक्की संग अपनी रिलेशनलशिप ऑफिशल की थी। अंकिता ने सोशल मीडिया पर विक्की के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी और अपने प्यार की घोषणा की थी। विक्की ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। इस प्रपोजल के जवाब में अंकिता ने लिखा था, 'मैं इस बारे में सोचूंगी।'

