'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के सीजन 12 को उसका तीसरा करोड़पति मिल चुका है। बस्तर की रहने वालीं अनूपा दास (Anupa Das) ने केबीसी में एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं और वो इस सीजन की तीसरी करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं। 

मुंबई। 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के सीजन 12 को उसका तीसरा करोड़पति मिल चुका है। बस्तर की रहने वालीं अनूपा दास (Anupa Das) ने केबीसी में एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं और वो इस सीजन की तीसरी करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं। अब अमिताभ बच्चन उनसे 7 करोड़ मूल्य वाला जैकपॉट सवाल पूछने वाले हैं। बता दें कि इससे पहले नाजिया नसीम और आईपीएस अफसर मोहिता शर्मा ने एक-एक करोड़ रुपए जीते थे। 

दरअसल, सोनी टीवी ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें अमिताभ कहते हैं- आप तीसरी महिला हैं, जिन्होंने एक करोड़ रुपए जीते हैं। इसके बाद अमिताभ उनसे 7 करोड़ के लिए 16वां प्रश्न भी पूछते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि अनूपा ने जैकपॉट सवाल का जवाब दिया या फिर वो शो क्विट कर गईं। बता दें कि यह एपिसोड 25 नवंबर को प्रसारित होगा। 

Scroll to load tweet…

प्रोमो में अनूपा जीती हुई रकम से अपनी मां के कैंसर का इलाज करवाना चाहती हैं। अनूपा बताती हैं कि उनकी मां को गॉल ब्लैडर थर्ड स्टेज का कैंसर है। उननका बस एक ही सपना है कि उनकी मां फिर से ठीक हो जाएं। बता दें कि 6 साल पहले नरूला ब्रदर्स ने केबीसी में 7 करोड़ रुपए जीतकर इतिहास रच दिया था। उस वक्त उन्होंने भी यही कहा था कि उन्हें अपनी मां का कैंसर का इलाज करवाना था। 

केबीसी के सीजन 12 की बात करें तो सबसे पहले नाजिया नसीम ने एक करोड़ रुपए जीते थे। खुद को एक फेमिनिस्ट बताने वालीं नाजिया ने बेहतरीन गेम दिखाया था. उन्होंने सभी प्रश्नों का सही जवाब देकर अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया था। वहीं इस सीजन में दूसरी करोड़पति आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा बनी थीं।