सार

घर-घर में फेमस टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को काफी कुछ हंगामा होता नजर आएगा। शो की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) जो लंबे समय से टीआरपी में नंबर एक की पोजीशन प धाक जमाए बैठा है, अब उसमें जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। दरअसल, कुछ वक्त पहले ही दोबारा शादी के बंधन में बंधी अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सामने उसके नए पति अनुज यानी गौरव खन्ना ( Gaurav Khanna) का कच्चा चिट्ठा सामने आएगा, जिससे उनकी जिंदगी में हलचल मच जाएगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा को जल्द ही पता चलेगा कि अनुज से भी उसे प्यार में धोखा ही मिला है क्योंकि वो पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। आपको बता दें कि अनुपमा को पहले पति वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) से भी धोखा मिला था, जिसकी वजह से उसकी जिंदगी बिखरकर रह गई थी। 


Anupamaa के आने वाले एपिसोड्स में होगा हंगामा
रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शकों को काफी कुछ देखने मिलेगा, जिसे देखर वे खुद भी हैरान रह जाएंगे। सीरियल में अनुज को लेकर एक बड़ा खुलासा होने वाला है। दर्शकों को अपने फेवरेट सीरियल में देखने मिलेगा कि अनुज पहले से ही शादीशुदा है और उसने अनुपमा को धोखे में रखकर उससे शादी की है। अनुज ने अपनी पहली शादी की बात अनुपमा से क्यों छुपाई इसके पीछे की वजह भी अपकमिंग एपिसोड्स में देखने मिलेगी। वैसे, खबरों की मानें तो अनुज ने अनुपमा के ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अपनी बेटी की कस्टडी चाहता था। 


अनुपमा को पता चलेगा अनुज की बेटी के बारे में
कहा जा रहा है कि अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स में इस बात का खुलासा भी अनुपमा के सामने होगा कि अनु ही अनुज की असली बेटी है और उसी वजह से ये शादी का ड्रामा खेला गया है। जब असलियत का खुलासा अनुपमा के सामने होगा कि वो कैसा रिएक्ट करेगी, आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा। इतना ही नहीं इसी बीच अनुज की एक्स पत्नी की भी शो में एंट्री होगी, जो अनुपमा की लाइफ में काफी मुश्किलें पैदा करती नजर आएंगी। 


- आपको बता दें कि अनुपमा सीरियल को इन दिनों घर-घर में पसंद किया जा रहा है। जब से ये सीरियल शुरू हुआ है, इससे टीआरपी रैकिंग में हमेशा पहला स्थान प्राप्त किया है। इस सीरियल में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा भी निगेटिव रोल में नजर आ चुकी है। 

 

ये भी पढ़ें
47 की उम्र में भी कुंवारी है एकता कपूर, पापा की एक बात क्या मानी अभी तक नहीं बसा पाई अपना घर

एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा का दिखा इतना बोल्ड लुक, चमकीली भड़कीली ड्रेस में नजर आई सेक्सी, PHOTOS

बिकिनी टॉप में नागार्जुन की Ex बहू ने दिखाया बोल्ड अवतार, सामंथा की अदाएं देख छूटा पसीना, PHOTOS

आखिर एकता कपूर के वो कौन से 10 सीरियल है, जो लोगों से नहीं हुए थे बर्दाश्त, देखते ही पीटा था माथा

PHOTOS: खूबसूरती में मां रवीना टंडन को भी मात देती है बेटी राशा, अदाएं दिखाने में नहीं किसी हीरोइन से कम