सार

आज (31 अक्टूबर) हेलोवीन डे धूमधाम से मनाया जाता है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस दिन को बड़े शौक से मनाते हैं। सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी अजीबोगरीब और डरावनी फोटोज शेयर करते हैं। इसी बीच टीवी शो बालिका वधू (balika vadhu) की एक्ट्रेस माही विज ने अपनो और बेटी तारा जय भानुशाली की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। माही ने काले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी है तो उन्होंने बेटी तारा को भी बहुत ही अलग अंदाज में तैयार किया है। उन्होंने सालभर की बेटी तारा सिर पर ला रंग के बड़े-बड़े सिंग लगाए और उसे काले रंग की ड्रेस पहनाई। ओवरऑल तारा बेहद क्यूट नजर आ रही थी। 

मुबई. दुनियाभर में आज (31 अक्टूबर) हेलोवीन डे (hallowen day) धूमधाम से मनाया जाता है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस दिन को बड़े शौक से मनाते हैं। सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी अजीबोगरीब और डरावनी फोटोज शेयर करते हैं। इसी बीच टीवी शो बालिका वधू (balika vadhu) की एक्ट्रेस माही विज (mahi vij) ने अपनो और बेटी तारा जय भानुशाली (tara jay bhanushali) की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। माही ने काले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी है तो उन्होंने बेटी तारा को भी बहुत ही अलग अंदाज में तैयार किया है। उन्होंने सालभर की बेटी तारा सिर पर ला रंग के बड़े-बड़े सिंग लगाए और उसे काले रंग की ड्रेस पहनाई। ओवरऑल तारा बेहद क्यूट नजर आ रही थी। माही ने बेटी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें तारा मस्तीके मूड में नजर आ रही है। 

View post on Instagram
 


माही ने तारा के साथ वाली एक फोटो तारा के इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में मां-बेटी दोनों अलग-अलग पोज देती नजर आ रही है। माही ने फोटो पर कैप्शन लिखा- कौन ज्यादा क्यूट है बताओ। माही ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी का वीडियो शेयर कर लिखा- हैप्पी हेलोवीन। 

View post on Instagram
 


बता दें कि हेलोवीन पश्चिमी देशों में धूमधाम से मनाया जाने वाला उत्सव है इसके लिए सभी अपने-अपने अंदाज में तैयारियां करते हैं। बच्चों के लिए ये पड़ोसी और रिश्तेदारों से चॉकलेट्स लेने का दिन है, वहीं बड़े इस दिन अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। आमतौर पर लोग त्योहार पर खूबसूरत कपड़े पहनते हैं लेकिन ये उत्सव कुछ अलग है। इस दिन लोग डरावना रूप बनाते हैं। आत्माओं और भूतों की तरह मेकअप करते हैं। 

View post on Instagram
 


यूरोप में सैल्टिक जाति के लोगों ने इस उत्सव की शुरुआत की थी। इस समय मृत लोगों की आत्माएं आकर संसारिक प्राणियों से बातें करती हैं। वे सोचते थे कि उनके पुरखों की आत्मा धरती पर आएगी, जिससे उनका फसल काटना आसान हो जाएगा। इसीलिए वे चुड़ेल बनते और जानवरों के मौखटे, उनकी चमड़ी, उनके सिर पहनकर अलाव के आसपास नाचते -गाते थे। वे मानते थे कि कोई विशिष्ट प्राकृतिक शक्ति है। इसे हेलोवीन ईव के रूप में मानते थे, जो धीरे- धीरे Halloween बन गया।