सार
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के 12वां सीजन में जल्द ही किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार और बप्पी लहरी गेस्ट जज के तौर पर आने वाले हैं। इस एपिसोड के लिए बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने कंटेस्टेंट्स के सामने एक शर्त रखी है। बप्पी लहरी ने कहा कि जो भी कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म करेगा, बप्पी लहरी उन्हें एक चेन गिफ्ट करेंगे।
मुंबई। सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के 12वां सीजन में जल्द ही किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार और बप्पी लहरी गेस्ट जज के तौर पर आने वाले हैं। इस एपिसोड के लिए बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने कंटेस्टेंट्स के सामने एक शर्त रखी है। बप्पी लहरी ने कहा कि जो भी कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म करेगा, बप्पी लहरी उन्हें एक चेन गिफ्ट करेंगे। बप्पी दा के इस ऐलान के बाद सभी कंटेस्टेंट ने खूब मेहनत की।
सोने की चेन जीतने के लिए कंटेस्टेंट ने खूब मेहनत की है और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कॉन्टेस्ट को उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जीता और बप्पी दा ने उन्हें सोने की चेन दी। पवनदीप ने शो में 'किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है' गाना गाया। इसके साथ ही उन्होंने पियानो भी बजाया। पवनदीप की परफॉर्मेंस देखकर बप्पी लहरी ने न सिर्फ खुश होकर उन्हें गोल्डन चेन दी बल्कि अपने साथ गाने का मौका भी दिया है।
वहीं शो के जज हिमेश रेशमिया भी पवनदीप की परफॉर्मेंस से बेहद खुश हुए और उन्होंने पवन को 10 गानों का ऑफर दे दिया। बता दें कि उत्तराखंड के रहने वाले वाले पवनदीप राजन एक सिंगर होने के साथ-साथ ड्रम, पियानो, गिटार, तबले से लेकर कई इंस्ट्रूमेंट भी बजा लेते हैं। इस कारण वे कई बार जजों से तारीफ पा चुके हैं। उन्होंने 'वॉइस ऑफ इंडिया' का सीजन 1 भी जीता था। इस बार भी वो इंडियन आइडल के विनर के तौर पर देखे जा रहे हैं।