सार

लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ता जा रहा है। खासकर मुंबई में शूटिंग शुरू होने के बाद एक्टर्स और क्रू मेंबर्स तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर संजय कोहली और सीरियल 'गुड़िया हमारी सब पे भारी' के लीड एक्टर करम राजपाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मुंबई। लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ता जा रहा है। खासकर मुंबई में शूटिंग शुरू होने के बाद एक्टर्स और क्रू मेंबर्स तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर संजय कोहली और सीरियल 'गुड़िया हमारी सब पे भारी' के लीड एक्टर करम राजपाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से संजय की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम-क्वारैंटाइन कर लिया। वहीं करम को शुक्रवार को अपने पॉजिटिव होने का पता चला।

संजय कोहली के मुताबिक, मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद मैंने सभी को बता दिया है। मैंने डॉक्टरों की सलाह के बाद खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। मैं गुजारिश करता हूं कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करा लें। मैं पूरी मानवता के लिए इस वायरस को जल्द से जल्द दूर करने की प्रार्थना करता हूं।

दूसरी ओर, 'गुड़िया हमारी सब पे भारी' में गुड्डू का किरदार निभा रहे एक्टर करम राजपाल को पिछले सोमवार को सर्दी और बुखार की शिकायत हुई थी, जिसके बाद से ही वे शूटिंग से ब्रेक लेकर आराम कर रहे थे। इसी बीच डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

बता दें कि शूटिंग शुरू होने के बाद से ही सेट को सैनिटाइज कराने से लेकर कई बार सभी क्रू मेंबर्स के तापमान की जांच करने तक सभी तरह के सुरक्षा उपाया किए जा रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी कोरोना के केसों में कोई कमी नहीं आ रही है। 

अब तक बॉलीवुड में बच्चन फैमिली (जया को छोड़कर) के अलावा अनुपम खेर की मां, भाई-भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। साथ ही सिंगर कनिका कपूर, किरण कुमार, करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां, पार्थ समथान, मोहिना कुमारी, एक्ट्रेस रेचल व्हाइट समेत कई लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि ये सभी अब ठीक हो चुके हैं। 

 

 

कोरोना पर नई रिसर्च से हो जाएं सावधान, वीडियो में देखें कैसे

"