सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन खत्म हो गया है। शनिवार 15 फरवरी को हुए ग्रैंड फिनाले में 13वें सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला विनर रहे। सिद्धार्थ ने बिग बॉस की ट्रॉफी आसिम रियाज से जीती है।

मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन खत्म हो गया है। शनिवार 15 फरवरी को हुए ग्रैंड फिनाले में 13वें सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला विनर रहे। सिद्धार्थ ने बिग बॉस की ट्रॉफी आसिम रियाज से जीती है, लेकिन अब सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर सोशल मीडियार पर सवाल उठ रहे हैं। लोग इसे फिक्स्ड बता रहे हैं और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने किश्वर मर्चेंट ने उन्हें अनडिजर्विंग कैंडिडेट बताया है। 

सिद्धार्थ की जीत पर उठ रहे सवाल

अब जब सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर चुने जा चुके हैं तो ट्विटर पर सिद्धार्थ के खिलाफ और आसिम के सपोर्ट में मुहिम शुरू हो गई है। ट्विटर पर #FixedWinnerSidharth, #boycottcolorstv जैसे हैशटैग ट्रैंड कर रहे हैं। कई लोग सिद्धार्थ के जीतने पर अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं। कोई इस फाइनल को पहले से Fixed बता रहा है तो कोई सिद्धार्थ शुक्ला को इस ट्रॉफी के लायक नहीं समझ रहा। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने सिद्धार्थ की जीत पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, जिसमें लिखा, 'क्या प्रेडिक्टेबल सीजन था। पारस छाबड़ा ने पैसों के साथ शो छोड़ा, आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला टॉप 2 में थे। पूरी तरह से एक अनडिजर्विंग कैंडिडेट ने शो जीता। #bestseasonever 😂 #BB13GrandFinale

बता दें, किश्वर मर्चेंट आसिम रियाज को सपोर्ट कर रही थीं। वे आसिम को बिग बॉस 13 का विनर देखना चाहती थीं। शुरुआत में किश्वर मर्चेंट गेम में सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट कर रही थीं, लेकिन जैसे-जैसे सिद्धार्थ शो में एग्रेसिव होते गए। किश्वर मर्चेंट को आसिम रियाज पसंद आने लगे।

Scroll to load tweet…

गौहर खान ने भी जताई नाराजगी 

सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर बिग बॉस की विनर रह चुकीं गौहर खान ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने सिद्धार्थ और मेकर्स पर सीधा हमला नहीं बोला, लेकिन आसिम के समर्थन में ट्वीट जरूर किया है। उनके मुताबिक, जीतने की सारी खूबियां आसिम रियाज में थी।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…