सार
सलमान खान की फैमिली कविता कौशिक की एक्टिंग की इतनी दिवानी थी कि सलमान के पिता सलीम खान ने उन्हें घर पर लंच के लिए इनवाइट किया था। यह बात खुद कविता ने एक इंटरव्यू में बताई। बिग बॉस में जाने से पहले कविता ने इंटरव्यू में बताया था कि सलमान के पिता सलीम एफआईआर को काफी पसंद करते थे और उन्होंने मुझे घर पर लंच के लिए बुलाया था। सलीम अंकल ने मुझे लंच पर इनवाइट किया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि हम वास्तव में यह शो एन्जॉय करते हैं। उन्होंने मेरे लिए एक दावत की मेजबानी करके मुझे बहुत प्यार दिया क्योंकि उन्हें यह शो पसंद आया था।
मुंबई. सलमान खान (salman khan) के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) में कविता कौशिक (kavita kaushik) ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी है। कविता ने टीवी शो एफआईआर (fir) में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर दर्शकों की खूब सुर्खियां बंटोरी थी। इस शो में वो अपनी हरियाणवी बोली की वजह से काफी चर्चा में रहीं। इस कार्यक्रम के दिवाने सिर्फ आम जनता ही नहीं कई सेलेब्स भी थे। बिग बॉस शो के होस्ट सलमान के घर पर भी यह कार्यक्रम काफी पसंद किया जाता रहा। जब कविता ने बिग बॉस में एंट्री ली थी, तब भी सलमान ने उनकी तारीफ की थी। अब कविता से जुड़ी एक और बात सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान जाएंगे।
दरअसल, सलमान की फैमिली कविता की एक्टिंग की इतनी दिवानी थी कि सलमान के पिता सलीम खान ने उन्हें घर पर लंच के लिए इनवाइट किया था।यह बात खुद कविता ने एक इंटरव्यू में बताई। बिग बॉस में जाने से पहले कविता ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान के पिता सलीम खान एफआईआर को काफी पसंद करते थे और उन्होंने मुझे घर पर लंच के लिए बुलाया था।
कविता ने बताया- सलमान और उनके परिवार में सोहेल खान, अरबाज खान, सलीम अंकल और हेलेन आंटी ने एफआईआर देखा है। सलीम अंकल ने मुझे लंच पर इनवाइट किया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि हम वास्तव में यह शो एन्जॉय करते हैं। उन्होंने मेरे लिए एक दावत की मेजबानी करके मुझे बहुत प्यार दिया क्योंकि उन्हें यह शो पसंद आया था। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं, जिसने एक साधारण कलाकार को क्वीन की तरह महसूस कराया।
बता दें कि कविता ने बिग बॉस में एंट्री लेते ही पूरा सीन पलट दिया है। घर की कैप्टन बनकर हर किसी से बेहतरीन तरीके से काम निकलवा रही हैं, साथ ही उनका बेबाकपन भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।