सार

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 का फिनाले रविवार को है। शो का फिनाले अब बहुत दूर नहीं है। मेकर्स को ये बात अच्छी तरह से पता है, जिस कारण वो लगातार फिनाले एपिसोड से जुड़े प्रमोज दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं।

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 का फिनाले रविवार को है। शो का फिनाले अब बहुत दूर नहीं है। मेकर्स को ये बात अच्छी तरह से पता है, जिस कारण वो लगातार फिनाले एपिसोड से जुड़े प्रमोज दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं। मेकर्स ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) की डांस परफॉर्मेंस का प्रोमो कुछ देर पहले ही रिलीज किया है, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर डाला है। एक्ट्रेस इस प्रोमो वीडियो में फिल्म 'मि नटवरलाल' रेखा-अमिताभ के गाने 'परदेसिया तूने ये क्या किया' गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। राखी सावंत के लटके-झटके देखने के बाद यकीनन मन में यही आएगा कि बिग बॉस का फिनाले तय समय से पहले ही रिलीज कर दिया जाए।

 

View post on Instagram