बिग बॉस 14 (bigg boss 14) के घर में मेहमानों का आना कोई नई बात नहीं है। हर वीकेंड के वार में सलमान खान (salman khan) के विवादित शो में कुछ सेलेब्स मेहमान के तौर पर जरूर नजर आते हैं। इस हफ्ते भी घर में एक हीरोइन की एंट्री होने वाली है। यहां हम बात कर रहे हैं नागिन 5 में नजर आ रही सुरभि चंदना (surbhi chandna) की, जो वीकेंड के वार में सलमान के साथ मुलाकात करने वाली हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुरभि, सलमान से बात करती नजर आ रही हैं। 

मुंबई. बिग बॉस 14 (bigg boss 14) के घर में मेहमानों का आना कोई नई बात नहीं है। हर वीकेंड के वार में सलमान खान (salman khan) के विवादित शो में कुछ सेलेब्स मेहमान के तौर पर जरूर नजर आते हैं। इस हफ्ते भी घर में एक हीरोइन की एंट्री होने वाली है। यहां हम बात कर रहे हैं नागिन 5 में नजर आ रही सुरभि चंदना (surbhi chandna) की, जो वीकेंड के वार में सलमान के साथ मुलाकात करने वाली हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुरभि, सलमान से बात करती नजर आ रही हैं। 

Scroll to load tweet…


आपको बता दें कि सुरभि कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है। उन्हें खासतौर पर शो इश्कबाज के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि कविता कौशिक दोबारा घर में एंट्री ले सकती है। कविता ने सोचा भी नहीं था कि घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने के एक हफ्ते बाद ही उन्हें घर से बेघर कर दिया जाएगा। कविता को एजाज खान के साथ उनके बर्ताव के लिए काफी ट्रोल किया गया था और बुरा-भला भी कहा गया था। शायद इसी का खामियाजा कविता को इविक्शन के रूप में भुगतना पड़ा।

Scroll to load tweet…


अब कविता बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री करने जा रही हैं। पर उन्हें यह गोल्डन चांस तभी मिलेगा जब वह स्पेशल सेलेब्रिटी पैनल को इम्प्रेस कर पाएंगी। इस पैनल में जो गेस्ट शामिल हैं, वो हैं विंदू दारा सिंह, आरती सिंह, काम्या पंजाबी और सुरभि चंदना। 

View post on Instagram


मेकर्स ने वीकेंड का वार का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान कहते- कविता को घर में एक सदस्य के रूप में दोबारा प्रवेश करने का गोल्डन चांस मिल रहा है। लेकिन इस शर्त पर कि आप हमारे स्पेशल सेलेब्रिटी पैनल को इम्प्रेस कर सको क्योंकि अभी नहीं तो फिर कभी नहीं। इसके बाद स्पेशल सेलेब्रिटी पैनल कविता से कुछ सवाल करता है, जिसमें उन्हें कम मिले वोटों से लेकर एजाज खान के साथ बर्ताव को लेकर भी सवाल शामिल होते हैं। इन्हीं सवालों के आधार पर तय किया जाएगा कि वे घर में एंट्री करेंगी या नहीं। खबर है कि कविता बिग बॉस के घर में एंट्री कर चुकी हैं।