सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन इन दिनों टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। इसका तीसरा एपिसोड मंगलवार को प्रसारित किया गया था। इसमें सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच जबरदस्त तूतू-मैंमैं देखने के लिए मिली थी।

मुंबई. सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन इन दिनों टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। इसका तीसरा एपिसोड मंगलवार को प्रसारित किया गया था। इसमें सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच जबरदस्त तूतू-मैंमैं देखने के लिए मिली थी। अब इसके अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिसमें टीवी की छोटी बहू यानी की रूबीना दिलैक पति के सामने ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रोमांटिक और बोल्ड होते नजर आ रही हैं। 

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बोल्ड हुईं रुबीना दिलैक

दरअसल, घर की जूनियर्स गर्ल्स कंटेस्टेंट्स को सिद्धार्थ को इंप्रेस करने का टास्क दिया जाता है। पहले वो टैटू बनवाते नजर आती हैं। इसके बाद जसमीन भसीन, सारा गुरपाल, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली सिद्धार्थ के साथ रोमांटिक डांस करती हैं। इस दौरान निक्की तंबोली कुछ ज्यादा ही सिद्धार्थ के करीब आ जाती हैं। वो काफी बोल्ड सीन करते दिखाई देती हैं और आखिरी में वो उन्हें किस भी कर लेती हैं। वहीं, पवित्रा पुनिया भी काफी बोल्ड होती दिखाई देती हैं। इसके अलावा रुबीना भी पति के सामने सिद्धार्थ के साथ रोमांटिक होते नजर आती हैं। ये सबकुछ देखकर रुबीना के पति अभिनव शुक्ला हंसते नजर आते हैं और इस वक्त को काफी इन्जॉय करते दिखते हैं।

View post on Instagram

रुबीना को घर में एंट्री के लिए बिग बॉस ने पति के सामने रखी शर्त 

इम्यूनिटी टास्क में रुबीना के पति को इम्यूनिटी मिल जाती है। ऐसे में बिग बॉस अभिनव शुक्ला के सामने रुबीना को घर एंट्री के लिए एक शर्त रखते हैं। चूंकि सभी लोग घर के अंदर प्रवेश कर चुके हैं और रुबीना ही बस घर से बाहर हैं। ऐसे में बिग बॉस अभिनव से कहते हैं कि वो ही एक्ट्रेस को घर के अंदर ला सकते हैं, लेकिन इसके बाद वो अपनी इम्यूनिटी खो देंगे। इस बात को सुनने के बाद दोनों ही पति-पत्नी इमोशनल हो जाते हैं। ऐसे में अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अपनी इम्यूनिटी का उपयोग करके रुबीना को घर के अंदर प्रवेश करा पाते हैं या नहीं।

View post on Instagram

इम्यूनिटी टास्क में निक्की तंबोली बनी सबकी दुश्मन

इसके अलावा कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर एक और प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि सभी कंटेस्टेंट इम्यूनिटी पाने के लिए टास्क कर रहे होते हैं। इसमें सबकी दुश्मन निक्की तंबोली बन जाती हैं। दरअसल, वो इस टास्क को रद्द करने की कोशिश में सभी के प्लेट में सजे गिलास को बिगाड़ती हैं। वहीं, पवित्रा पुनिया भी यही काम करते दिखाई देती हैं। ऐसे में इनके बीच ये नोक-झोंक भी बुधवार को आने वाले एपिसोड में देखने के लायक है। 

View post on Instagram