सार

टीवी रियलिटी सो बिग बॉस के सीजन 14 का फिनाले होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विजेता के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई लोगों ने तो गूगल पर भी सर्च करना शुरू कर दिया है कि बिग बॉस 14 का विजेता कौन होगा।

मुंबई. टीवी रियलिटी सो बिग बॉस के सीजन 14 का फिनाले होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विजेता के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई लोगों ने तो गूगल पर भी सर्च करना शुरू कर दिया है कि बिग बॉस 14 का विजेता कौन होगा। पिछले हफ्ते अभिन शुक्ला के एविक्शन के बाद घर में केवल 6 कंटेस्टेंट फाइनल के लिए बचे हैं। इस लिस्ट में अली गोनी, रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, देवोलीना भट्टाचार्जी, एजाज खान, राखी सावंत और राहुल वैद्य शामिल हैं। 

गूगल ने इन्हें बनाया बिग बॉस 14 का विनर

कहा जा रहा है कि, गूगल सर्च इंजन पहले ही बिग बॉस 14 का विजेता घोषित कर चुका है और लगभग हर कोई इस बात से सहमत है कि टीवी की छोटी बहू यानी कि रुबीना दिलैक ही इस शो की विजेता हों। गूगल पर अगर आप बिग बॉस 14 की विजेता का नाम सर्च करेंगे तो वह रुबीना दिलैक का नाम बताएगा।

View post on Instagram
 

अगले हफ्ते होगा बिग बॉस का फिनाले 

बिग बॉस का फिनाले अगले हफ्ते होना है। इसके कंटेस्टेंट्स और मेकर्स शो को रोचक बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अगर गूगल पर बिग बॉस 14 के विजेता का नाम सर्च किया जाए तो वो रुबीना दिलैक का नाम बताएगा। इसको देख एक्ट्रेस के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। छोटी बहू के फैंस इस गलत खबर को अपने वोटों द्वारा असलियत में बदल देना चाहते हैं, बता दें कि रुबीना शो में जोर-शोर से खेलती नजर आ रही हैं और उन्हें वोटों के जरिए फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। 

टिकट टु फिनाले से ये सदस्य हो चुके हैं बाहर

विवादित शो को और भी रोचक बनाने के लिए घर में कनेक्शंस की एंट्री हुई है, जहां पारस छाबड़ा, देवोलीना के कनेक्शन बनकर आए हैं। बुधवार को टिकट टु फिनाले एपिसोड टेलिकास्ट किया गया। इस टास्क में किसी एक कंटेस्टेंट को सीधे फिनाले एपिसोड में पहुंचने का मौका मिला। जहां पारस छाबड़ा इस टास्क के संचालक थे। उन्होंने शो के शुरुआत में देवोलीना, निक्की तंबोली और राखी सावंत को बाहर कर दिया है। अब टिकट टु फिनाले में टास्क में रुबीना दिलैक, अली गोनी और राहुल वैद्य बचे हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर इसमें से कौन फिनाले में अपनी जगह बना पाएगा?