बिग बॉस 14 वीकेंड के वार में हर हफ्ते कोई न कोई सेलेब सलमान खान का मेहमान बनता है। इस हफ्ते भी घर में शो की एक एक्स कंटेस्टेंट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। यह और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी शहनाज गिल की है, जो पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से भी फेमस है। वे रविवार को सलमान और बाकी मेंबर्स के साथ मुलाकात करने वाली हैं। कुछ समय पहले ही शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में शहनाज, सलमान के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं।

मुंबई. बिग बॉस 14 (bigg boss 14) वीकेंड के वार (weekend ka war) में हर हफ्ते कोई न कोई सेलेब सलमान खान (salman khan) का मेहमान बनता है। इस हफ्ते भी घर में शो की एक एक्स कंटेस्टेंट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। यह और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी शहनाज गिल (shehnaaz gill) की है, जो पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से भी फेमस है। वे रविवार को सलमान और बाकी मेंबर्स के साथ मुलाकात करने वाली हैं। कुछ समय पहले ही शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में शहनाज, सलमान के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। प्रोमो में दिखाया कि शहनाज ने आते ही सलमान से कहा कि आपने मेरी ड्रेस के साथ मैचिंग क्यों नहीं की। ये बात सुनकर सलमान ने कहा कि नहीं कर पाया। सॉरी मुझे माफ कर दो, जिसके बाद शहनाज बिना देर किए माफ कर देती हैं।

View post on Instagram


शहनाज, सलमान से कहती कि मुझे आपको गले लगाना है। शहनाज की ये बात सुनकर सलमान बोले कि हम दोनों तो बहुत दूर हैं। ऐसे में शहनाज ने फील करके दूर से ही उनको हग कर लिया। इतना ही नहीं शहनाज ने मौका पाते ही सलमान को आई लव यू भी बोल डाला। 

View post on Instagram


एक बार फिर शहनाज की ये क्यूट सी हरकतें देखकर फैंस क्रेजी हो जाएंगे। वैसे भी फैंस लंबे समय से शहनाज को बिग बॉस के घर में बुलाने की मांग कर रहे थे। फैंस चाहते थे कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ साथ बिग बॉस 14 के घर में शहनाज की भी एंट्री हो ताकि इन दोनों को फिर से एक छत के नीचे देखा जा सके।