बिग बॉस (Bigg Boss) का सीजन 15 जल्द ही शुरू होने वाला है। हाल ही में शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। प्रोमो देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कि बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स को एक नहीं बल्कि कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। 

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) का सीजन 15 जल्द ही शुरू होने वाला है। हाल ही में शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। प्रोमो देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कि बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स को एक नहीं बल्कि कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इस बार बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को बिन सुविधाओं के रहना पड़ेगा और ये अपने आप में ही सबसे बड़ी चुनौती होगी। 

View post on Instagram

नए प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं- यहां जगने-जगाने की, चिढ़ने-चिढ़ाने की तो है। लेकिन कहां हैं सुविधाएं सोने की विश्वसुंदरी। इस पर बैकग्राउंड से रेखा की आवाज आती है। वो कहती हैं- हमारी आगोश के साए में नींद कहां आएगी और इस जंगल की सर्द हवा हर वक्त सताएगी। इस पर सलमान कहते हैं- सदस्यों की सदस्याएं और उनकी समस्याएं होने वाली हैं भयंकरली टाइट। संकट इन जंगल फैलाएगा दंगल पे दंगल। 

जंगल में खुले आसमान के नीचे बीतेंगी कंटेस्टेंट की रातें :
वीडियो की शुरुआत और आखिर में सलमान मॉस्किटो बैट से मच्छर मारते नजर आते हैं। वीडियो देखकर साफ हो गया है कि इस बार कंटेस्टेंट को हो सकता है कि जंगल में खुले आसमान के नीचे सोना पड़े, जहां ठंडी हवाएं और मच्छरों का आतंक उन्हें चैन से सोने भी नहीं देगा। इस बार का बिग बॉस 15 कई संकटों से भरा रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बिग बॉस का नया सीजन 15 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। वहीं बिग बॉस ओटीटी जल्द ही खत्म होने वाला है। इसके बाद जो कंटेस्टेंट्स बच जाएंगे उन्हें सलमान खान वाले शो बिग बॉस 15 में शिफ्ट कर दिया जाएगा।