खबर है कि बिग बॉस 15 के मेकर्स शो को और ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा को इसमें लेकर आ रहे हैं। प्रोमो में रेखा की आवाज सुनाई देगी। शो के होस्ट सलमान खान ने प्रोमोज शूट करना शुरू कर दिए हैं।
मुंबई. सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अभी ये शो ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर आ रहा है, जिसे करन जौहर (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं। इस शो के फिनाले के बाद सलमान खान (Salman Khan) इस शो को टीवी पर लेकर जाएंगे। इसी बीच खबर है कि मेकर्स शो को और ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा (Rekha) को इसमें लेकर आ रहे हैं। बिग बॉस 15 के प्रोमो में रेखा की आवाज सुनाई देगी। उन्होंने इसके लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस मौके पर रेखा ने कहा- बिग बॉस एक बहुत ही नायब शो है, जिसमें ड्रामा, एक्शन, मस्ती और रोमांच है और इसके अलावा इससे आपको लाइफ का एक क्रैश कोर्स मिलता है। और अगर किसी में पैशेन्स है तो वो ग्रो करेगा। इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

रेखा ने आगे कहा- उनके लिए ये एक रोमांचक और नया अनुभव होने जा रहा है, क्योंकि वे एक स्पीकिंग ट्री के लिए वॉयस ओवर कर रही है, जिसे सलमान ने प्यार से विश्वसुंत्री नाम दिया है, जो ज्ञान, आशा और विश्वास से भरा एक जीवंत पेड़ है। उन्होंने कहा- हमेशा सलमान के साथ काम करके मुझे खुशी होती है और मैं उनके साथ इन अनोखे पलों को शेयर करते हुए खुद को धन्य महसूस कर रही हूं... वो हमेशा ही बेहतरीन रहे हैं।

