सार

20 साल बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) पर एक बार फिर तालिबान (Taliban) ने कब्जा जमा लिया है। तालिबान की दहशत से वहां की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग देश छोड़कर भाग रहे हैं। अब तक तालिबानों के जुल्म की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। सभी को वहां के नागरिकों की चिंता सता रही है।

मुंबई। 20 साल बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) पर एक बार फिर तालिबान (Taliban) ने कब्जा जमा लिया है। तालिबान की दहशत से वहां की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग देश छोड़कर भाग रहे हैं। अब तक तालिबानों के जुल्म की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। सभी को वहां के नागरिकों की चिंता सता रही है। इसी बीच, ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की Ex कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान (Arshi Khan) ने भी अपनी बात रखी है। अर्शी खान को अफगानिस्तान में रह रहे उनके रिश्तेदारों की चिंता खाए जा री है। 

बता दें कि अर्शी खान का जन्म अफगानिस्तान में ही हुआ था लेकिन बाद में वो अपनी फैमिली के साथ भारत आ गई थीं। अर्शी खान के मुताबिक, मैं अफगानिस्तान में पैदा हुई और बाद में अपने परिवार के साथ भारत चली आई। मैं वहां की औरतों और बच्चों को लेकर फिक्रमंद हूं, जहां अब तालिबान का राज है। मेरे कुछ रिश्तेदार और दोस्त अफगानिस्तान के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं। 

अर्शी खान के मुताबिक, मैं एक अफगानी पठान हूं। मैं वहां पैदा हुई हूं। सोचती हूं कि अगर मैं उनमें से होती तो..इस ख्याल से ही मेरी चीखें निकल जाती हैं। मैं डर के मारे ठीक से खाना तक नहीं खा पा रही। मैं और मेरी फैमिली दुआ कर रहे हैं कि अल्लाह उनकी मदद करे। बता दें कि अर्शी खान ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में जल्द ही हिस्सा लेंगी। 

राधे मां पर लगाया था बड़ा आरोप :
अर्शी ने राधे मां पर सेक्स रेकेट चलाने का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी। अर्शी ने कहा था कि एक बार राधे मां के एक बिजनेस पार्टनर के साथ उनकी मीटिंग हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि राधे मां के पार्टनर ने उनसे सेक्स रेकेट में शामिल होने का ऑफर दिया, जिसे अर्शी ने ठुकरा दिया था। अर्शी ने कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल, 'विश' और 'इश्क में मरजावां' शामिल हैं।