बिग बॉस ओटीटी का पहला वीकेंड ही कंटेस्टेंट उर्फी जावेद पर भारी पड़ा है। टीवी शोज में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाने वाली उर्फी जावेद को करन जौहर के शो के पहले ही हफ्ते में घर से बेघर होना पड़ा है।
मुंबई. बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का पहला वीकेंड ही कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) पर भारी पड़ा है। टीवी शोज में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाने वाली उर्फी जावेद को करन जौहर के शो के पहले ही हफ्ते में घर से बेघर होना पड़ा है। बता दें कि उर्फी शो के पहले ही हफ्ते में ही नॉमिनेट हो गई थी। उनके अलावा शमिता शेट्टी, राकेश बापट, मूस जट्टाना और निशांत भट्ट भी नॉमिनेट हुए थे। इन पांचों कंटेस्टेंट्स में से सबसे कम वोट उर्फी को मिले और उन्हें बिग बॉस ओटीटी से बाहर होना पड़ा है। हालांकि, शो में उर्फी ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए थे। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वे कचरा भरने वाली काली पन्नी से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही है।

हालांकि, फैन्स को उर्फी जावेद का इतनी जल्दी घर से बेघर होना पसंद नहीं आया। उर्फी के एलिमनेट होने से नाराज कुछ फैंस ने बिग बॉस ओटीटी को स्किप्टेड तक बता डाला है। कई फैंस उन्हें दोबारा घर में लाने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- सच में, वोटिंग करने का फायदा ही क्या जब सब कुछ पहले से ही तय रहता है। बिग बॉस स्क्रिप्टेड शो है। उर्फी जावेद शो में रहने की हकदार है। एक ने लिखा- जो घर की एनर्जी बढ़ाती है वो हुई घर से बहार। एक अन्य ने लिखा- अन्य कंटेस्टेंट्स से ज्यादा समझदार है उर्फी। एक ने लिखा-उर्फी के साथ ये अच्छा नहीं हुआ।

