सार

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन त्यागी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया है। 

मुंबई। टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन त्यागी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया है। सोमवार को सीरियल की शूटिंग हो रही थी, लेकिन इसी बीच सचिन त्यागी की रिपोर्ट सामने आई जो कि पॉजिटिव थी। इसके बाद मेकर्स ने आनन-फानन में शूटिंग को रोकने का फैसला लिया।  

View post on Instagram
 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन त्यागी को बुखार आ रहा था और उसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था। सचिन त्यागी के बाद कई और क्रू मेंबर में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे और उन्होंने ने भी अपने टेस्ट करवाए हैं। इनमें से कुछ के टेस्ट नेगेटिव आए हैं, जबकि कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है। अब तक सभी कलाकारों की जांच करवाई जा चुकी है, जिनमें से कुछ की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

View post on Instagram
 

 

सीरियल में फिलहाल सचिन त्यागी के किरदार से जुड़ी कहानी दिखाई जा रही थी। हालांकि कोरोना होने के बाद अब सचिन त्यागी करीब दो से तीन हफ्ते तक सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग नहीं कर पाएंगे। वहीं रिपोर्ट आने के बाद कुछ और लोग पॉजिटिव मिल सकते हैं।